सिपाही भर्ती परीक्षा आज: गोरखपुर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, हर संदिग्ध पर रखी जा रही नजर
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम गाइडलाइंस को जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा देने जा रहे हैं वे एग्जाम से पहले इन गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें। अभ्यर्थी एग्जाम डे पर गाइडलाइंस का विशेष रूप से पालन करें ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या न हो। गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों पर कार्यवाही की जा सकती है।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। हर संदिग्ध पर एसटीएफ के साथ ही क्राइम ब्रांच की नजर है। गुरुवार को जिले में 55 केंद्रों पर दो पाली में होने वाली परीक्षा में 49000 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होंगे।
निर्धारित समय से दो घंटा पहले ही अभ्यर्थियों को केंद्र पर बुलाया गया है। जिनके प्रवेश पत्र पर ई-केवाइसी लिखा है उन्हें ढाई घंटा पहले पहुंचना होगा। फोटो युक्त पहचान पत्र, प्रवेश पत्र व सामान्य कलम के अलावा परीक्षा केंद्र के भीतर कोई अन्य वस्तु नहीं ले जाने दिया जाएगा। असुविधा से बचने के लिए सभी केंद्र पर परीक्षा को लेकर जारी हुए निर्देश से संबंधित होर्डिंग लगा है।
शहर के 55 केंद्रों पर पांच दिन दो-दो पाली में परीक्षा होगी। एक पाली में करीब 24500 अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में पांच दिन होने वाली परीक्षा में कुल 2.45 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से परीक्षा कराने के लिए उड़न दस्ता के साथ ही सभी केंद्र पर कंट्रोल रूम बनाकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।
इसे भी पढ़ें-सावधान! अगर आपका बच्चा देर तक देखता है टीवी और मोबाइल, उसे हो सकती है Myopia Disease नाम की बीमारी
कंट्रोल रूम में सिपाही की ड्यूटी लगी है कि जो सीसी कैमरे के जरिए कक्ष निरीक्षक के साथ ही अभ्यर्थियों की निगरानी करेगा। कोई भी गड़बड़ी होने पर इसकी सूचना पुलिस लाइन में बने कंट्रोल रूम के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक को देगा।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली अपराह्न तीन से पांच बजे तक होगी।परीक्षा केंद्र के साथ ही पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही आनलाइन निगरानी करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।