UP Politics : सीएम योगी की भूमाफियाओं को दो टूक- अफसरों से कहा- भूमाफिया चिह्नित किए जाएं, किसी भी स्थिति में...
अपराधियों को लेकर आई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जमीन कब्जे की शिकायत सुनने के बाद उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि भूमाफिया चिह्नित किए जाएं उन्हें किसी भी स्थिति में बख्शा न जाए। आवास की समस्या लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र वंचित नहीं रहेगा।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वनटांगियों के साथ दीपावली मनाने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस उद्देश्य के पूरा होने के बाद गोरखनाथ मंदिर में अपने प्रवास के दौरान शुक्रवार और शनिवार की सुबह जनता दर्शन किया।
मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री हर व्यक्ति के पास गए और उनकी समस्या सुन समाधान का आश्वासन दिया। दो दिन में करीब 500 लोगों की समस्या सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर समस्या का त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित करें।
सीएम योगी बोले- भूमाफिया चिंह्रित किए जांए
अपराधियों को लेकर आई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जमीन कब्जे की शिकायत सुनने के बाद उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि भूमाफिया चिह्नित किए जाएं, उन्हें किसी भी स्थिति में बख्शा न जाए। आवास की समस्या लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र वंचित नहीं रहेगा। इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया।धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा : योगी
हमेशा की तरह शुक्रवार व शनिवार के जनता दर्शन में भी महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। राजस्व व पुलिस विभाग के मामले ज्यादा आए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि थाना स्तर पर पुलिस के मामले और तहसील स्तर पर राजस्व के मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे लोगों को भटकना न पड़े।जनता दर्शन तक की दौड़ न लगानी पड़े। जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए लोगों से मुख्यमंत्री ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी जरूरतमंद हैं, उनके उच्च स्तरीय इलाज का एस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराएं।
एस्टीमेट मिलते ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कुछ महिलाएं बच्चों के साथ आई थीं। उनके बच्चों को मुख्यमंत्री ने दुलार किया और चाकलेट के साथ आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।