Gorakhpur News: पत्नी को पीटना पति को पड़ा भारी, पुलिस के बुलाने पर कीटनाशक खाकर पहुंचा थाने
उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने पति को थाने बुलाया तो वह कीटनाशक खाकर थाने पहुंच गया। पुलिसकर्मी सीएचसी पिपराइच ले गए जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जागरण संवाददाता,पिपराइच। पत्नी की पिटाई करने के आरोपित को पुलिस ने बुलाया तो कीटनाशक पीकर थाने पहुंच गया। तबीयत बिगड़ने पर पुलिसकर्मी सीएचसी पिपराइच ले गए जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जंगलधूषण के हैदरगंज टोला में रहने वाले रवि चौहान पर उसकी पत्नी अराधना ने पिटाई का आरोप लगाया था।14 अगस्त को पिपराइच थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उसने बताया कि रात में अक्सर पिटाई करने के साथ ही दहेज में बाइक मांगता है।
परिवार के लोग भी सहयोग करते हैं। शनिवार को पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्ष को थाने बुलाया। अराधना अपनी मां के साथ पहुंच गई। कुछ देर बाद रवि पहुंचा तो उल्टी करने लगा। तबीयत खराब होने की आशंका में पुलिसकर्मी उसे सीएचसी पिपराइच ले गए जहां उसने कीटनाशक खाने की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें- बस्ती में मालगाड़ी पर गिरा पेड़, लगी आग; चालक ने कूद कर बचाई जान
बीआरडी में भर्ती रवि चौहान का थानेदार ने बयान दर्ज किया। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कीटनाशक पीकर युवक थाने पहुंचा था।उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।
जहरीला पदार्थ खाने से किशोरी की मृत्यु,दो गंभीर
इस्माइलपुर गांव में शनिवार की सुबह किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार के लोग गंभीर स्थिति में बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इसके अलावा महिला समेत दो अन्य लोगों ने भी गृह कलह में जहरीला पदार्थ खा लिया जिनकी स्थिति गंभीर है।
इस्माइलपुर गांव के रहने वाले दीपनारायण चौरसिया की 17 वर्षीय बेटी रागिनी हाईस्कूल की छात्रा थी। एक दिन पहले मां व तीन बहनें रिश्तेदारी में गए थे। शनिवार की सुबह रागिनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके अलावा कुसम्ही के रहने वाले राेहित कुमार ने शनिवार की सुबह कीटनाशक पी लिया।
इसे भी पढ़ें- गोंडा हादसे की जांच पूरी होने से पहले फिर दुर्घटना ने बढ़ाई चिंता, अलर्ट मोड पर अधिकारी
गंभीर स्थिति में परिवार के लोग सीएचसी पिपराइच ले गए जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज भेज दिया गया।पिपराइच के उसका गांव में रहने वाले मुकेश की पत्नी रोशनी ने स्वजन से कहासुनी होने पर शनिवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।