Move to Jagran APP

UP News: गाड़ियों में यूनिक आइडी कोड को लेकर नया अपडेट, न लगा होने पर की जाएगी ये कार्रवाई; फिटनेस भी...

Gorakhpur News अब यूनिक आइडी कोड लगे आटो का ही फिटनेस और नवीनीकरण होगा। अक्टूबर से बिना यूनिक आइडी कोड के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग ने यूनिक आइडी कोड के प्रति बरती जा रही उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए सख्ती बरती है। जनपद में अभी तक 6500 आटो पर ही यूनिक आइडी कोड लग पाया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 26 Sep 2023 11:17 AM (IST)
Hero Image
गाड़ियों में नहीं लगा है यूनिक आइडी कोड तो होगी अब ये कार्रवाई, फिटनेस को लेकर भी आया नया अपडेट
 जागरण संवाददाता, गोरखपुर : अब यूनिक आइडी कोड लगे आटो का ही फिटनेस और नवीनीकरण होगा। अक्टूबर से बिना यूनिक आइडी कोड के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग ने यूनिक आइडी कोड के प्रति बरती जा रही उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए सख्ती बरती है।

जनपद में अभी तक 6500 आटो पर ही यूनिक आइडी कोड लग पाया है, जबकि संचालित आटो की संख्या 10 हजार से अधिक है। विभाग में करीब 20 हजार आटो पंजीकृत हैं। महानगर में चलने वाले हरे रंग के सीएनजी आटो 15 और डीजल चालित आटो 10 वर्ष के लिए पंजीकृत होते हैं।

इसे भी पढ़ें: महिला कांस्टेबल के लिंग परिवर्तन का मामला: राज्य सरकार का ढीला रवैया, हाईकोर्ट हुआ सख्त; बोला...

प्रत्येक वर्ष फिटनेस होगा अनिवार्य

आठ वर्ष तक प्रत्येक दो वर्ष पर तथा इसके बाद प्रत्येक वर्ष फिटनेस जांच अनिवार्य है। नई व्यवस्था के अंतर्गत आटो के लिए चार अंक के यूनिट आइडी कोड जारी किए जा रहे हैं। कोड के साथ चालक व उसका मोबाइल फोन नंबर अंकित करना जरूरी है। कोड अंकित होने पर आटो का पूरा विवरण सामने आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अक्टूबर में चढ़ेगा सियासी पारा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अखिलेश जाएंगे छत्तीसढ़

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अरुण कुमार के अनुसार 17 अगस्त से अभियान चलाकर आटो पर कोड लगाया जा रहा है। विभाग में बिना यूनिक आइडी कोड के फिटनेस और नवीनीकरण पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। अब लापरवाही बरतने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में चलने वाले आटो का कोई डाटा बेस नहीं होने की वजह से किसी भी तरह की घटना होने पर जांच आदि में समस्या खड़ी होती है। कोड आवंटित हो जाने से आटो की पहचान सुनिश्चित हो जाएगी। आटो के रूट निर्धारण में भी सहूलियत मिलेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।