Vande Bharat: गोरखपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, बनेगा ट्रेनिंग सेंटर; रेलकर्मी सीखेंगे वंदे भारत की तकनीक
Vande Bharat पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर स्थित बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केंद्र (एमएसटीसी) में ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। इसमें स्वदेशी तकनीक से निर्मित वंदे भारत ट्रेन की तकनीक के बारे में रेल कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ट्रेन की धुलाई सफाई व आवधिक मरम्मत के साथ गोरखपुर में ही कर्मियों को प्रशिक्षण की भी सुविधा मिल जाएगी। रेलकर्मी सामान्य ट्रेनों के साथ वंदे भारत के संचालन से संबंधित बारीकियां सिखाई जाएंगी।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 20 Sep 2023 04:00 PM (IST)
प्रेम नारायण द्विवेदी, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर स्थित बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केंद्र (एमएसटीसी) में ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। इसमें स्वदेशी तकनीक से निर्मित वंदे भारत ट्रेन की तकनीक के बारे में रेल कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
ट्रेन की धुलाई, सफाई व आवधिक मरम्मत के साथ गोरखपुर में ही कर्मियों को प्रशिक्षण की भी सुविधा मिल जाएगी। रेलकर्मी सामान्य ट्रेनों के साथ वंदे भारत के संचालन से संबंधित बारीकियां सिखाई जाएंगी। वे नई तकनीक में भी निपुण हो सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: रामपुर में बोलती थी आजम खान की तूती, आज वहां दर्ज हैं 84 मुकदमें, 10 बार विधानसभा और एक बार जीता लोकसभा चुनाव
रेलवे प्रशासन की पहल पर एमएसटीसी ने हाईस्पीड ट्रेन के संचालन से संबंधित प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम का विस्तार किया है। एमएसटीसी के निदेशक अश्वनी कुमार दीक्षित के निर्देशन में अनुदेशक डा. महेश कुमार ने 'ट्रेन सेट परिचालन अनुदेश और दोष निवारण' पाठ्य पुस्तिका तैयार की है, जिसमें वंदे भारत की नई तकनीक शामिल की गई है।एमएसटीसी में जल्द नई कक्षाएं भी चलनी शुरू हो जाएंगी। आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय रेलवे में वंदे भारत ट्रेनें ही चलाई जाएंगी। अब गुलाबी रंग की वंदे भारत में स्लीपर कोच भी लगने लगे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।