Move to Jagran APP

UP News: आलू के दाम में आया दो गुने का उछाल, प्याज के भाव जानकर हो जाएंगे हैरान

व्यापारियों की माने तो होली के करीब आते ही आलू के दाम में भारी उछाल आया है। एक सप्ताह पहले जो आलू थोक मंडी में आठ रुपये और खुदरा में 15-18 रुपये किलो बिक रहा था वह अब थोक में 15 रुपये और खुदरा में 22 से 25 रुपये किलो बिक रहा है। आलू व्यापारी श्याम ने बताया कि आलू के दाम अब स्थिर रहेंगे।

By Prabhat Pathak Edited By: Vivek Shukla Updated: Mon, 11 Mar 2024 08:38 AM (IST)
Hero Image
Vegetable Price Hike in UP: लोगों को आलू-प्याज में तेजी ने परेशान करना शुरू कर दिया है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लहसुन के भाव में तेजी से महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलने के बाद अब आलू-प्याज में तेजी ने परेशान करना शुरू कर दिया है। एक माह पूर्व 350-400 रुपये किलो बिक रहे लहसुन के भाव गिर गए हैं, वहीं आलू में सप्ताह भीतर 10 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है। प्याज में भी तेजी आइ है और भाव पांच चढ़कर 30 से 35 रुपये पहुंच गया है।

व्यापारियों की माने तो होली के करीब आते ही आलू के दाम में भारी उछाल आया है। एक सप्ताह पहले जो आलू थोक मंडी में आठ रुपये और खुदरा में 15-18 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब थोक में 15 रुपये और खुदरा में 22 से 25 रुपये किलो बिक रहा है।

आलू व्यापारी श्याम ने बताया कि आलू के दाम अब स्थिर रहेंगे। आलू के साथ ही प्याज के दाम में भी तेजी आइ है। सब्जी विक्रेता संजय कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले प्याज खुदरा बाजार में 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा था। पिछले दो-तीन दिनों से प्याज 30 से 35 रुपये किलो के बीच बिक रहा है। उम्मीद है आने वाले दिनों में प्याज के दाम अभी और बढ़ेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।