Move to Jagran APP

पूर्वोत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेन से करिए गोवा की सैर व महाकाल का दर्शन

पूर्वोत्तर रेलवे गोवा की सैर करने के अलावा उज्जैन में महाकाल और शिरडी के साई मंदिर का दर्शन कराने की तैयारी कर चुका है

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Jul 2018 09:35 AM (IST)Updated: Sat, 28 Jul 2018 11:38 AM (IST)
पूर्वोत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेन से करिए गोवा की सैर व महाकाल का दर्शन

गोरखपुर : गोवा की सैर करने के अलावा उज्जैन में महाकाल और शिरडी के साई मंदिर का दर्शन करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने इन स्थलों का दर्शन कराने के लिए स्पेशल टूर पैकेज तैयार किया है। भारत दर्शन यात्रा के तहत 31 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 11 दिन और 12 रात का टूर पैकेज तैयार किया गया है।

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्रि्वनी श्रीवास्तव के अनुसार टूर पैकेज के तहत यात्री गोवा, हम्पी, मैसूर, बेंगलुरु का

भ्रमण कराने के अलावा उज्जैन में महाकाल, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिग तथा शिरडी में साई मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। टूर पैकेज का किराया 11340 रुपये निर्धारित किया गया है। भारत दर्शन यात्रा ट्रेन वाराणसी से संचालित होगी, जिसमें यात्रियों को वाराणसी के अलावा जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर और झांसी में बैठने की सुविधा मिलेगी। स्थानीय यात्रा बसों से कराई जाएगी। ठहरने के लिए धर्मशालाओं की व्यवस्था रहेगी। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक लोग आइआरसीटीसी के वेबसाइट से या लखनऊ गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन के आइआरसीटीसी कार्यालय से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।

----------------

अगस्त से शुरु होंगी स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता अगस्त महीने से शुरू होगी। इस संबंध में बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठक हुई। बीएसए ने जिला व्यायाम शिक्षकों को तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया।

24 साल बाद यह पहला मौका है जब गोरखपुर को परिषदीय विद्यालयों के राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है। बैठक में बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि एनपीआरसी (न्याय पंचायत रिसोर्स सेंटर) स्तर पर अगस्त महीने में प्रतियोगिता शुरू होनी है। सितंबर में ब्लॉक व तहसील स्तर, अक्टूबर में जिला स्तरीय और नवंबर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षक रीना सिंह, अकरम परवेज, श्रवण यादव आदि उपस्थित रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.