Move to Jagran APP

Vivah Muhurat 2023: नवंबर-दिसंबर की शादियों के लिए सभी मैरेज हाल बुक, ढूंढे नहीं मिल रहे बैंडबाजा और हलवाई

शादियों में बिना बैंडबाजा धूम कैसे मचेगा। गोरखपुर जिले में शादी सीजन से पहले ही बैंडबाजा से लेकर हलवाई और मैरेज हाल तक की बुकिंग फुल हो चुकी है। अभी से अगले साल के लिए भी बुकिंग जारी है। शहर में मुश्किल से ही नवंबर- दिसंबर के लिए मैरेज हाल की बुकिंग हो सकती है। इस समय फरवरी-मार्च की बुकिंग चल रही है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 14 Oct 2023 03:22 PM (IST)
Hero Image
नवंबर-दिसंबर की शादियों के लिए सभी मैरेज हाल बुक। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। प्रबोधिनी एकादशी को लेकर नवंबर में तीन व दिसंबर में छह अच्छे विवाह के मुहूर्त हैं। इन दोनों महीनों के सभी मुहूर्त वाली तिथियों में मैरेज हाल, बैंडबाजा व हलवाई की बुकिंग हो चुकी है। हलवाई भी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। जनवरी, 2024 की अनेक मुहूर्त वाली तिथियों में भी बुकिंग फुल है। इस समय फरवरी-मार्च की बुकिंग चल रही है।

इन तारीखों में हो चुकी है बुकिंग

गोरखपुर व आसपास के सभी प्रमुख बाजारों में नवंबर में 23, 27 व 28 तथा दिसंबर में चार, सात, नौ, 11, 13 व 15 तारीख को मैरेज हाल, हलवाई व बैंडबाजों की बुकिंग हो चुकी है। अब जनवरी, फरवरी व मार्च की बुकिंग चल रही है। जनवरी की भी 21, 22 व 29 तारीख की बुकिंग फुल है। इन तिथियों पर शायद ही कोई बैंड पार्टी, मैरेज हाल व हलवाई हो, जो बुक न हो।

बुकिंग निरस्त होने पर मिल सकता है मौका

बुकिंग के लिए पहुंच रहे लोगों को निराश होना पड़ रहा है। अब किसी की बुकिंग निरस्त होने पर ही दूसरों को मौका मिल सकता है। सिंघड़िया के रामसरन के बेटे की शादी 28 नवंबर को है। वह गोरखपुर, मोतीराम, चौरीचौरा, पीपीगंज, कुशीनगर के हाटा व कप्तानगंज तथा संतकबीरनगर के खलीलाबाद तक बैंडबाजा खोजते हुए गए। लेकिन बैंडबाजे नहीं मिले।

सितंबर में खलीलाबाद, हाटा व पीपीगंज में एक-एक बैंडबाजे खाली मिले थे। आमतौर पर 20 से 35 हजार रुपये में बुक होने वाले इन बैंडबाजों का शुल्क 40 से लेकर 70 हजार रुपये तक था। उस समय उन्होंने बुकिंग नहीं कराई, अब वे भी बुक हो चुके हैं।

क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

चातुर्मास, प्रबोधिनी एकादशी 23 नवंबर को खत्म हो रहा है, इस दिन भी विवाह का मुहूर्त है। नवंबर में दो व दिसंबर में छह अच्छे मुहूर्त हैं। 16 दिसंबर को खरमास लग जाएगा। जनवरी में तीस, फरवरी में 10 व मार्च में तीन अच्छे विवाह मुहूर्त हैं। -पं. शरदचंद्र मिश्र, ज्योतिषाचार्य

बैंडबाजा संचालक बोले

नवंबर व दिसंबर की सभी मुहूर्त वालीं तिथियों में बैंडबाजों व रोडलाइट की बुकिंग हो चुकी है। मेरी तीनों पार्टियां बुक हो चुकी हैं। जनवरी में भी कई तिथियों में बुकिंग हो गई है। शहर के अलावा आसपास के कस्बों व खलीलाबाद के बैंडबाजे भी बुक हो चुके हैं। लोगों को वापस करना पड़ रहा है। -संजीव गुप्ता बैंडबाजा संचालक

यह भी पढ़ें, इजरायल-हमास की जंग का भारत के सर्राफा बाजार पर दिखा असर, नवरात्र से पहले बढ़ी सोने-चांदी की चमक; ये हैं नए रेट

मैरेज हाल एसोसिएशन के अध्यक्ष  बोले

नवंबर में 23, 27, 28, दिसंबर में चार, सात, नौ, 11, 13 व 15 तारीख को लगभग सभी मैरेज हाल की बुकिंग हो चुकी है। जनवरी में भी अनेक तिथियों में बुकिंग फुल है। लग्न तेज होने से इन तिथियों में दो माह पहले से ही बुकिंग हो गई। -एसए रहमान, अध्यक्ष, मैरेज हाल एसोसिएशन

यह भी पढ़ें, सीएम योगी के सामने होगा चारकोल प्लांट का एमओयू, गोरखपुर में लगेगा देश का दूसरा प्लांट; पहला वाराणसी में

क्या कहते हैं हलवाई

नवंबर, दिसंबर में लगभग सभी हलवाई बुक हो चुके हैं। जनवरी में भी अनेक तिथियों में ज्यादातर हलवाइयों की बुकिंग पिछले माह ही हो चुकी है। इन तीन महीनों में हलवाई ढूंढना मुश्किल है। इस समय फरवरी व मार्च की बुकिंग चल रही है। -दीपक प्रजापति, हलवाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।