Move to Jagran APP

राष्ट्रीय खेल में यूपी वॉलीबॉल टीम ने लहराया परचम, गोरखपुर मंडल के खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम

Volleyball team 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वालीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की अंडर 17 बालक वालीबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और रजत पदक जीता। बलिया के प्रशिक्षक नीरज राय के मार्गदर्शन में टीम ने सात में से छह मैच जीते। गोरखपुर के उत्कर्ष श्रीवास्तव देवरिया के अनुराग सिंह और मोहम्मद आसिफ खान ने भी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 14 Nov 2024 07:24 AM (IST)
Hero Image
शील्ड के साथ यूपी टीम के खिलाड़ी। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वालीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश अंडर 17 बालक वालीबाल टीम ने अपना परचम लहराया। बलिया के रहने वाले प्रशिक्षक नीरज राय के प्रशिक्षण में टीम ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत सात में छह मैच जीते और रजत पदक पर कब्जा जमाया।

गत वर्ष की नेशनल चैंपियन उत्तर प्रदेश की टीम रोमांचक फाइनल मुकाबले में उपविजेता हुई। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के अटैकर अभिषेक यादव व फाइनल मुकाबले में सेंटर ब्लाकर मोहम्मद अनस के चोटिल होने का भी नुकसान उठाना पड़ा, बावजूद इसके उत्तर प्रदेश की टीम ने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। टीम में गोरखपुर के उत्कर्ष श्रीवास्तव और देवरिया के अनुराग सिंह व मो.आसिफ खान ने भी जलवा दिखाया।

गत वर्ष श्रीनगर में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वालीबाल प्रतियोगिता में नीरज राय के ही प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश वालीबाल टीम नेशनल चैंपियन हुई थी। नीरज बलिया जिले में प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं।

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में दिखेगा समूह की महिलाओं का हुनर, वोकल फॉर लोकल पर जोर

नीरज ने उत्तर प्रदेश टीम की सफलता का श्रेय निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्राचार्य राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान व पर्यवेक्षक विनोद कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह व मोहम्मद नईम को दिया। उत्तर प्रदेश टीम ने सेमीफाइनल में पंजाब को 3-1, क्वाटर फाइनल उत्तराखंड को 3-1 से, प्री क्वाटर फाइनल में तमिलनाडु को 3-1 से पराजित किया।

ट्राफ़ी के साथ कोच नीरज राय और टीम मैनेजर फ़हीम। जागरण


इन्होंने दी बधाई

राष्ट्रीय फलक पर उत्तर प्रदेश टीम द्वारा रजत पदक जीतने पर नीरज को देवरिया सदर के विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल श्रीवास्तव, बलिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष बीएन मिश्र, संयुक्त सचिव प्रभात कुमार राय, आनंद शर्मा, रविन्द्र सिंह, बलिया वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय, अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव, विनोद कुमार सिंह, पवन कुमार राय आदि ने बधाई दी ।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में बिल्ली उठा ले गए चोर, याद में खाना-पीना भूलीं मालकिन; जांच में जुटी पुलिस

प्रशिक्षण शिविर से बढ़ा टीम आत्मविश्वास : नीरज

उत्तर प्रदेश वालीबाल टीम के प्रशिक्षक नीरज राय ने कहा कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के आदेश पर बरेली में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ने टीम में नई उर्जा प्रवाह किया है। सभी खिलाड़ियों ने अथक परिश्रम किया। 

देवरिया में हुआ था मंडलीय टीम का चयन

यूपी टीम के लिए मंडलीय टीम का ट्रायल के जरिये चयन देवरिया में ही हुआ था। जिसमें देवरिया के खिलाड़ी भी चयनित हुए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।