Gorakhpur News: पंचायती राज विभाग का दावा, 'ऐसा गांव बनाएंगे, बाहर वाले देखते रह जाएंगे'
ग्राम सचिवालय के जरिए ग्रामीणों को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं पारदर्शी भुगतान प्रणाली तथा ग्राम पंचायतों के सुदृढ़ीकरण के लिए किए गए कार्यों को अन्य राज्यों में भी लागू करने की तैयारी है। इसी के दृष्टिगत अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों का इन गांवों में भ्रमण कराने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए हर ब्लाक से 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन करने को कहा गया है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पंचायती राज विभाग उन गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित करेगा, जहां विकास के मामले में बेहतर कार्य किया गया है। ग्राम सचिवालय से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को प्रधानमंत्री द्वारा भी सराहा गया है।
उसके बाद शासन ने विकास कार्य में अग्रणी गांवों का चयन करने का निर्देश दिया है। इन गांवों में सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। यहां दूसरे प्रदेशों से प्रतिनिधि मंडल आएगा और यहां कराए गए कार्यों को देखेगा। पंचायती राज विभाग का दावा है कि ऐसे गांव बनाए जाएंगे, जिसे दूसरे प्रदेशों से आने वाले देखते रह जाएंगे।
उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
- ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय संचालित हो।
- कंप्यूटर, इंटरनेट, बिजली व्यवस्था, कुर्सी, मेज, इंवर्टर उपलब्ध हो।
- ग्राम सचिवालय में जनसेवा केंद्र संचालित होना चाहिए।
- पंचायत सहायक की तैनाती हो और परिसर एवं वहां जाने का रास्ता साफ हो, पर्याप्त हरियाली हो।
- ग्राम पंचायत में कोई भी परिवार शौचालय विहीन न हो।
- भूमिहीन परिवारों के लिए सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था हो।
- खुले में शौच पूरी तरह से बंद होना चाहिए।
- ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन किया जा रहा हो।
- कूड़ा संग्रहण केंद्र निर्मित हो, कूड़ा एकत्र करने के लिए वाहन उपलब्ध होना चाहिए।
- ग्राम पंचायत में विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से व्यवस्थित होने चाहिए।
- पेयजल की बेहतर व्यवस्था हो।
- जन्म,मृत्यु रजिस्टर, व्यक्तिगत शौचालय रजिस्टर, आवास रजिस्टर, विभिन्न योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त लाभार्थी का रजिस्टर, मनरेगा कार्ड लाभार्थी रजिस्टर, ग्राम सभा की बैठक रजिस्टर आदि व्यवस्थित हो।
- ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर निर्मित हों।
इसे भी पढ़ें-बांग्लादेश सीमा के निकट गणित की गुत्थी में उलझे मिले गोरखपुर के अमित, तीन साल से थे लापता
जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर जिले के सभी ब्लाकों में 10-10 माडल ग्राम पंचायतों को चिह्नित करने को कहा गया है। वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है। यदि कहीं कोई कमी हो तो उसे 15 दिन में ठीक करने को कहा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।