Move to Jagran APP

Wedding Season: लग्न से गोरखपुर बाजार में रौनक, एक हजार करोड़ से अधिक का होगा कारोबार

Wedding Season in Gorakhpur दीपावली और छठ के बाद भी गोरखपुर के बाजारों में रौनक बरकरार है। सहालग की वजह से बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। सराफा कपड़ा बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है। इस बार लग्न के बाजार में एक हजार करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है।

By Prabhat Pathak Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 13 Nov 2024 09:20 AM (IST)
Hero Image
देवउठनी एकादशी के बाद शादियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जिसकी तैयारी अब बाजार में दिखने लगी है। संगम दूबे
प्रभात कुमार पाठक, जागरण, गोरखपुर। दीपावली व छठ का त्योहार बीतने के बाद भी बाजार में रौनक बरकरार है। सहालग के पहले ही बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़ ने दुकानों पर चमक बिखेर दी है। सराफा कारोबारी हो या फिर कपड़ा, बर्तन हो या इलेक्ट्रानिक की दुकान हर जगह लोगों की भीड़ है।

बाजार में बिक्री बढ़ने से कारोबारियों के चेहरे भी चमक उठे हैं। टेंट व्यवसायियों के यहां जहां बुकिंग पूरी हो चुकी है वहीं फूल कारोबारी भी पहले से ही प्री-बुकिंग कराने वालों को सेवा देने के लिए तैयार हैं। बाजार के जानकारों की माने तो इस बार लग्न के बाजार में एक हजार करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है।

इस बार देवोत्थान एकादशी 12 नवंबर की पड़ रही है। इसी दिन से सहालग शुरू हो जाएगा। नगर से लेकर गांव तक शहनाइयों की गूंज शुरू होगी। शहर के प्रमुख बाजारों गोलघर, अलीनगर, घंटाघर, माया बाजार व गोरखनाथ में रविवार होने के बाद खरीदारों की भीड़ रही।

कोई कपड़े की खरीदारी करते नजर आया तो कोई आभूषण की दुकानों पर अपने बजट के अनुसार गहने पसंद कर रह था। शादी, विवाह को लेकर कपड़ा कारोबारियों ने दुल्हन के चढ़ावा को लेकर विभिन्न तरह की आकर्षक साड़ियां बाहर से मंगाई हैं। इसके अलावा लहंगा चुनरी और विभिन्न तरह के सुंदर लांचा भी मंगाए हैं।

सजा बाजार। जागरण


इसी तरह दुल्हन के श्रृंगार के लिए विभिन्न तरह की सौंदर्य प्रसाधन सामग्री मंगाई गई है। महिलाएं बाजार में कपड़ा की दुकानों पर दुल्हन के चढ़ावा के लिए विभिन्न तरह की आकर्षक साड़ियां, लहंगा चुनरी और सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी करने में जुट गई हैं।

धनतेरस की तरह सराफा बाजार गुलजार

देवोत्थान एकादशी के बाद 17 नवंबर से लग्न की शुरुआत हो जाएगी। शादी वाले घर में सबसे पहले लोग आभूषण की खरीदारी करते हैं। इसको देखते हुए धनतेरस की तरह ही सराफा बाजार गुलजार हो चुका है। सोने-चांदी के भाव में गिरावट आने से आभूषणों की खरीदारी और तेज हो गई है।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में बिल्ली उठा ले गए चोर, याद में खाना-पीना भूलीं मालकिन; जांच में जुटी पुलिस

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक अनूप सराफ ने बताया कि बहुत से लोगों ने शादी-विवाह के मद्देनजर शगुन के तौर पर पहले से ही आभूषणों की प्री-बुकिंग करा रखी है। इसके अलावा हीरे के आभूषणों की तरफ भी लोगों का रुझान बढ़ रहा है। हाल में सोने-चांदी के भाव में गिरावट के बाद लोगों ने खरीदारी तेज कर दी है। लग्न को देखते इस बार हमने चांदी के साथ-साथ सोने के तरह-तरह के कम वजन वाले आभूषण भी बाजार में उतारे हैं, जो आसानी से लोगों की बजट में फिट बैठ सकें।

डाल के लिए सोने की चूड़ी का सेट, टीका, नथिया, अंगूठी, गले का हार व चांदी के पायल, बिछिया व अन्य आभूषणों की मांग अधिक है। शुरुआत अच्छी है, ऐसे में इस बार लग्न में चार हजार करोड़ से अधिक के कारोबार उम्मीद है।

सोने-चांदी की खरीदारी करती महिलाएं। जागरण


परम्परा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि धतनेरस के मुकाबले सोने के भाव में दो हजार व चांदी के भाव में लगभग सात हजार रुपये की गिरावट है। तेजी की संभावना बनी हुई है। ऐसे में ग्राहक लग्न की खरीदारी में अधिक रुचि दिखा रहे हैं। जिनके यहां शादी जनवरी से लेकर मार्च के दौरान शादी है वह प्री-बुकिंग कराने पर अधिक जोर दे रहे हैं। लग्न के मद्देनजर मैंने इस बार कम वजन वाले आकर्षक व भड़कीले आभूषण मंगाए हैं। जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। यह उनकी बजट में आ रहा है। इसी तरह चांदी के बर्तनों खासतौर थाली, ग्लास, कटोरी व चम्मच की मांग बढ़ गई है।

बर्तन बाजार में भी सौ करोड़ का होगा कारोबार

सर्राफा के साथ-साथ इस बार बर्तन बाजार में अधिक भीड़ नजर आ रही है। कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बर्तन कारोबारियों ने स्टील की फैंसी थालियां, प्रेशर कुकर, नान स्टिक बर्तन, आकर्षक चूल्हे, लंच बाक्स आदि मनमोहक डिजाइन बिक्री के लिए मंगाया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार लग्न में बर्तनों की बिक्री अधिक होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में दिखेगा समूह की महिलाओं का हुनर, वोकल फॉर लोकल पर जोर

इसी को ध्यान में रखकर धनतेरस से पहले कारोबारियों ने मुंबई, दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ से भरपूर माल मंगवाया है। कारोबारियों के मुताबिक लगभग सौ करोड़ का कारोबार होगा। बर्तन कारोबारी अजय गुप्ता ने बताया कि बर्तनाें में स्टील की टंकी, बड़े कंटेनर के साथ ही स्टील के डिनर सेट, ट्राई प्लाई के बर्तन, स्टील के कुकर, कापर का जग, ग्लास आदि की अधिक मांग है।

साड़ियों में बनारसी तो अनारकलनी शेरवानी बनी पहली पसंद

लग्न तेज होने के कारण कपड़ा बाजार में चमक आ आई है। जिनके घरों में शादियां हैं वह कपड़े में महंगी बनारसी साड़ियाें से लेकर लहंगा, बच्चों के कपड़े तथा कुर्ता-पायजामा की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। कपड़ा कारोबारी आकाश अग्रवाल ने बताया कि अनारकली शेरवानी, श्रृग शेरवानी दूल्हों में सर्वाधिक पसंद की जा रही है। इसके आलावा दुल्हन के लिए लहंगों में जरदौजी, रेशम, दबका वर्क के लहंगे खूब पसंद किए जा रहे हैं। ब्रांडेड डिजायनर लहंगे भी पहली पसंद बनी हुई है। दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों के शेड का मिलान भी हो रहा है।

शादी की खरीदारी के लिए सजा बाजार। जागरण


होटल व मैरेज हाउस सब फुल, परिणय सूत्र में बंधेंगे पांच हजार जोड़े

लग्न के मद्देनर शहर से लेकर ग्रामीण तक के सभी दौ सौ मैरेज हाउस बुक हो चुके हैं। इसके अलावा तमाम लोगों ने होटल की भी बुकिंग कराई हैं। काेई कैटरर्स भी कोई खाली नहीं है। टेंट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय खेमका के मुताबिक 12 नवंबर से 15 दिसंबर तक शादियों के लिए शुभ मुहूर्त का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस बीच लगभग पांच हजार जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। ऐसे में इस बार टेंट कारोबारियों को 60 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।

नवंबर माह में 17, 22, 24, 25 तथा 2, 9 दिसंबर को लग्न अधिक होने के कारण बुकिंग मिलने में कठिनाई हो रही है। क्योंकि अधिकांश बुकिंग दो से पांच माह पहले ही हो चुके हैं। यही वजह है कि इन तिथियों में कोई ऐसा मैरेज हाल नहीं है जो खाली हो। टेंट हाउस तथा होटल की भी यही स्थिति है। सब पहले की बुक हो चुके हैं। इस बीच अचानक कोई अधिक पैसा देकर भी बुकिंग कराना भी चाह रहा है तो उसे निराशा हाथ लग रही है।

चार हजार में बिक रहा जयमाल

सहालग में इस बार जिले में 25 लाख लाख के फूल के कारोबार होंगे। फूल कारोबारी जितेंद्र सैनी ने बताया कि मैरेज हाउस, दुल्हे की गाड़ी सजाने के साथ-दुल्हा दुल्हन के जयमाल की बुकिंग फुल हो चुकी है। इस बार हमारे यहां पांच सौ से लेकर चार हजार तक की जयमाल बिक रही है। मांग के अनुरूप हमने महंगे जयमाल दिल्ली से मंगाएं हैं।

स्मार्ट टीवी व सेंसर चिमनी की मांग बढ़ी

इलेक्ट्रानिक शोरूमों पर भी इन दिनों खूब भीड़ हो रही है। खरीदारी के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर डिलीवरी का भी तय किया जा रहा है। किसी को बैंकट हाल पर सीधी डिलीवरी चाहिए तो कोई उसके बाद भी पहुंचाने की मांग कर रहा है। सर्वाधिक स्मार्ट टीवी के साथ ही सेंसर चिमनी की खूब मांग है। इसके अलावा वाशिंग मशीन में टाप और फ्रंट लोड, रेफ्रीजरेटर में साइड बाई साइड पसंद किया जा रहा है। मिक्सी, जूसर, एयरफ्रायर तथा माइक्रोवेब की खरीदारी जमकर लोग कर रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।