Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कब होगा 40 करोड़ का भुगतान, पूछ रहे किसान

कप्तानगंज चीनी मिल ने किसानों को बना दिया तंगहाल शासन-प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल

By JagranEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 11:01 PM (IST)
Hero Image
कब होगा 40 करोड़ का भुगतान, पूछ रहे किसान

कब होगा 40 करोड़ का भुगतान, पूछ रहे किसान

कुशीनगर: कप्तानगंज चीनी मिल पर क्षेत्र के किसानों का लगभग 40 करोड़ रुपये बकाया है। किसान पूछ रहे हैं कि इसका भुगतान कब होगा। पिछले पेराई सत्र को पूरा हुए छह माह से अधिक समय बीत गया, एक रुपये का भी भुगतान नहीं हुआ। कप्तानगंज चीनी मिल ने किसानों को तंगहाल बना दिया है। इसको लेकर शासन व प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगा है। शासन का निर्देश है कि गन्ना तौल होने के 14 दिनों में किसानों को भुगतान कर दिया जाए। जबकि कप्तानगंज चीनी मिल पर पेराई सत्र 2020-21 और 2021-22 का लगभग 40 करोड़ बकाया है। सरकार से किसानों को उम्मीद थी कि भुगतान के लिए चीनी मिल के अधिकारियों पर दबाव बनाएगी, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है। प्रशासन ने भी मूकदर्शन बनकर किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। किसान प्रेमसागर साहनी, रामभरोसे सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुखसागर साहनी, रमेश सिंह, रामभवन प्रजापति, महेंद्र शर्मा, राम निरंतर, मधुसूदन मिश्र, शैलेंद्र सिंह, महेश, सूरत, कपिलदेव, प्रभाकर, परमहंस आदि ने कहा कि चार मई को लखनऊ में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार ने प्रदेश की सभी चीनी मिलों के अधिकारियों के साथ बैठक बकाया गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिए थे। उसके बाद भी कप्तानगंज चीनी मिल प्रबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। भुगतान न होने से बच्चों की पढ़ाई, दवाई के लिए साहुकारों के आगे हाथ फैलाना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।