Move to Jagran APP

Gorakhpur News: पिल्ले हो गए मां से दूर, पुलिस पता करेगी किसका है कसूर, जानिए क्‍या है पूरा मामला

गोरखपुर जिले में शाहपुर के वीरेंद्र राय ने एक युवक पर पिल्लों को पीटकर जंगल में छोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप है कि एक युवक ने पिल्लों को पीटने के बाद जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है इसके कारण उनकी मां रो रही है।

By Ashutosh Kumar Mishra Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 24 Feb 2024 09:16 AM (IST)
Hero Image
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जासं, पादरी बाजार। गोरखपुर जिले में शाहपुर थाना पुलिस ने पिल्ले के मां से दूर होने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अशोकनगर के रहने वाले पशु प्रेमी वीरेंद्र राय की तहरीर पर की है। पुलिस को दी गई शिकायत में उनका आरोप है कि एक युवक ने पिल्लों को पीटने के बाद उन्हें जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है, इसके कारण उनकी मां बहुत रो रही है।

पिल्लों को तलाशती उसकी मां की पीड़ा देखकर वह दुखी हैं, इसलिए पुलिस पिल्लों का पता लगाए और आरोपित पर कार्रवाई करे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि पिल्ले मां से कैसे दूर हो गए और इसके पीछे किसका कसूर है।

शाहपुर थाना के अशोक नगर निवासी वीरेंद्र राय ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि मोहल्ले के एक व्यक्ति पर बेसहारा पिल्लों को क्रूरता पूर्वक पीटकर मां से अलग कर बच्चों को जंगल में छोड़ दिया है।

पिल्लों की मां इस ठंड में उनको खोजकर रो रही है और कुछ खा-पी नहीं रही है। जिसको देख कर वह दुःखी है। गुरुवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उन्होंने मांग की कि पिल्लों को खोज कर उन्हें उनकी मां से मिला दिया जाए। साथ ही आरोपित पर कार्रवाई की जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।