Move to Jagran APP

Gorakhpur News: महिला मित्र से बात करते युवक ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी, परिवार में छाया मातम

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने कार के अंदर खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर लिया है। घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। इसकी जानकारी उसकी महिला मित्र ने उसके दोस्‍त को दी। दोस्‍त ने मृतक की पत्‍नी को सूचना दी। उसने महिला मित्र पर केस दर्ज कराया है।

By Jitendra Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 01 Aug 2024 08:44 AM (IST)
Hero Image
अखिलेश की कार। जिसमें वह खुदकुशी करने के बाद मृत पड़ा था।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बांसगांव के बहुरीपार निवासी अखिलेश शर्मा उर्फ छोटू ने मंगलवार की रात महिला मित्र से वीडियो काल पर बात करते हुए कनपटी पर गाेली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर महिला मित्र ने अखिलेश की पत्नी किरन को फोन कर बताया।

पत्नी की सूचना पर गुलरिहा पुलिस सरैया पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार की सुबह किरन की तहरीर पर पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में महिला मित्र गगहा के मंझरिया निवासी रागिनी और उसके दो बेटों पर केस दर्ज किया।

अखिलेश शर्मा गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर एक में किराए के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। वह नगरीय विकास अभिकरण डूडा के अधीन एक संस्था में काम करता था। डूडा ने उसे पिपराइच नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने के लिए लगाया था।

इसे भी पढ़ें-यूपी में झूम के हुई बरसात, राहत के साथ आई आफत; देखें PHOTOS

हर दिन की तरह मंगलवार की सुबह वह ड्यूटी पर गया था। पत्नी किरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि देर शाम तक घर नहीं आने पर उसने पति के मोबाइल नंबर पर फोन किया था, लेकिन उठा नहीं। इसी बीच पति के मित्र का फोन आया कि वह खुदकुशी करने वाले हैं। उन्हें रागिनी ने सूचना दी है।

इसके डायल 112 पर फोन कर पुलिस की मदद से सरैया स्थित पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पति की गाड़ी बरामद हुई। वह अंदर मृत पड़े थे। किरन ने आरोप लगाया कि आरोपित रागिनी भोजपुरी फिल्म में काम कर चुकी है। वह उनके पति से संबंध बनाकर ब्लैकमेल कर रुपये मांगती थी। इसके दोनों बेटे व एक अज्ञात युवक पति की हत्या करने की धमकी दे रहे थे।

सिर के दाहिने हिस्से में मिली नाइन एमएम की गोली

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अखिलेश के सिर के दाहिने हिस्से में नाइन एमएम की गोली मिली है। जबकि उसका शव चालक की सीट से बरामद हुआ और गोली बाईं तरफ की कनपटी पर लगी थी। उसके हाथ व पैर के बीच में असलाह पड़ा था। नाल ऊपर की तरफ थी। गाड़ी का ब्लूटूथ आन था।

आशंका है कि अखिलेश को किसी और ने गोली माकर असलाह हाथ और पैर के बीच में रखकर फरार हो गया। क्योंकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर नजदीक से कोई गोली मारता है तो हाथ और शरीर दोनों को झटका लगता है। हालांकि अखिलेश की पत्नी ने खुदकुशी करने की तहरीर दी है।

इसे भी पढ़ें-हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे को प्रशासन ने ढहाया, कहा- नहीं ली गई थी अनुमति

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि अखिलेश की पत्नी किरन की तहरीर पर महिला मित्र व उसके दो बेटो पर केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सिपुर्द कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गुलरिहा पुलिस अन्य आरोपों की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।