ऑनर किलिंग: गोरखपुर में बेटी के प्रेमी की हत्या कर झाड़ी में छुपाया शव, शादी के बाद अफेयर से नाराज था परिवार
बेलीपार में एक प्रेमी की हत्या ने सनसनी फैला दी है। मृतक जयेश निषाद का शव बांसगांव-उरुवा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित तुर्रा नाले के पास झाड़ी से बरामद हुआ। पुलिस ने 10 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी सूर्यनाथ सोमनाथ अमन और रामप्रवेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त गड़ासा और बोलेरो भी बरामद किया गया है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मायके आई बेटी को भगा ले जाने से नाराज पिता ने साथियों के साथ मिलकर मंगलवार की शाम को उसके प्रेमी का अपहरण किया और फिर गड़ासे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बेलीपार के चंदौली बुजुर्ग के जयेश निषाद का शव देर रात बांसगांव-उरुवा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित तुर्रा नाले के पास झाड़ी से बरामद किया।
पुलिस ने बुधवार को मां सलहंता देवी की तहरीर पर गांव के अखिलेश सिंह, सूर्यनाथ यादव, बैजनाथ यादव, रामप्रवेश, नन्ही, प्रदीप सिंह उर्फ पिंटू, बैजनाथ यादव, संगम यादव, अमन यादव, साेमनाथ यादव और तीन अज्ञात पर केस दर्ज किया। इसमें मुख्य आरोपित सूर्यनाथ, सोमनाथ, अमन और रामप्रवेश को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गड़ासा और बोलेरो बरामद किया है।
चंदौली बुजुर्ग निवासी जयेश निषाद के पिता रामहजूर और छोटा भाई हैदाराबाद में रहकर काम करते है। गांव पर मां सलहंता देवी और जयेश रहते थे। 23 अगस्त, 2024 को जयेश गांव की एक शादीशुदा लड़की को भगा ले गया।
जयेश निषाद। फाइल फोटो
इसके बाद लड़की के पिता सूर्यनाथ यादव ने थाने में तहरीर देकर जयेश समेत उसके घरवालों पर केस दर्ज कराया। इसके बाद से उसकी मां गांव छोड़कर मायके चली गई और जयेश ने भी घर जाना बंद कर दिया। लेकिन, मंगलवार को वह किसी काम से बेलीपार स्थित एक दुकान पर गया था।वहां से वह भीटी मार्ग पर जा रहा था। इसकी जानकारी सूर्यनाथ को हो गई। इसके बाद सूर्यनाथ अपनी बोलेरो से अन्य आरोपितों को लेकर जयेश को खोजते हुए भीटी मार्ग पहुंचा और उसके सिर पर गड़ासे से हमला कर दिया।
घायल होने पर जयेश को गाड़ी पर लादकर बांसगांव-उरुवा सीमा पर स्थित तुर्रा नाले के पास पहुंचा। यहां पर दोबारा उसके सिर और गले पर हमला किया। मरने के बाद उसे झाड़ी में फेंक कर चले गए।इधर, मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि बोलेरो से एक युवक का अपहरण कर लिया गया है। सीसी कैमरे के फुटेज से पुलिस गाड़ी की पहचान करते हुए उसके नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक सूर्यनाथ को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर सूर्यनाथ ने पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया।
एसपी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर 10 नामजद व तीन अज्ञात पर केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयोग की गई गाड़ी व गड़ासा भी बरामद हो गया है। अन्य की तलाश चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।