Move to Jagran APP

मिठाई के नाम पर बिक रहा जहर

राठ, (हमीरपुर)संवाद सहयोगी: कस्बे में घी व मिठाई के नाम पर सेहत का जहर बेंचा जा रहा है जो लोगों के स

By Edited By: Updated: Sun, 27 Dec 2015 09:22 PM (IST)

राठ, (हमीरपुर)संवाद सहयोगी: कस्बे में घी व मिठाई के नाम पर सेहत का जहर बेंचा जा रहा है जो लोगों के स्वस्थ पर बुरा असर डाल रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारी अंजान बने हुये है। जिससे मिलावट करने वाले माफिया बेखौफ सेहत के जहर बेचने में जुटे हुये है।

कस्बे में घी का खूब कारोबार होता है। कस्बा ही नही दूर दूर क्षेत्र में राठ का घी मशहूर है। लेकिन लोगों की उम्मीद पर माफिया बट्ट्टा लगाने में जुटे हुये है। बाजार में घी के नाम पर धड़ल्ले से मिलावटी घी बेंचा जा रहा है। जिसकी परख लोग आसानी से नही कर सकते। अधिक पैसा कमाने के लालच में माफिया मिलावटी घी में रिफाइण्ड, सेंट और अन्य वस्तुयें का इस्तेमाल करते है जो स्वस्थ के लिए बेहद घातक होती है। इसके अतिरिक्त अधिक मुनाफा कमाने के लालच में मिलावटी मिठाईयां बेचकर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे है। कस्बे के विभिन्न चौराहों, गलियों में खुली मिठाई की दुकानों पर भिनभिनाती मक्खियां दूषित मिठाई होने का पक्का सबूत है। ऐसे दुकानदार अपनी जेब भरने के लिए मिलावटी ,बनावटी खोया से मिठाई बनाते है। जो स्वस्थ के लिए घातक साबित होती है। लेकिन खाद विभाग की टीम राठ का निरीक्षण करने के लिए महीनों नही आती है। बनावटी का खेल यहीं तक सीमित नही है दूध के कारोबारी भी दूध में शैंपू,डिटर्जेन्ट पाउडर सहित हानिकारक पदार्थ मिलाकर कस्बे की गलियों में बेचते हे जिसे पीकर लोग बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हे। इस सेहत के जहर की बिक्री रोकने के लिए लगता है कि विभाग बड़ी घटना का इंतजार कर रही है।

क्या बोले जिम्मेदार-

इस बारे में खाद निरीक्षक बीएन कटियार ने बताया कि शीघ्र ही मिलावटी घी, दूध व मिठाइयों की दुकानों पर छापामारी करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।