Move to Jagran APP

ठडेश्वरी आश्रम के हनुमान मंदिर में चालीसा का पाठ हुआ

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जयंती आस्था पूर्वक मनाई ग

By JagranEdited By: Updated: Sun, 01 Apr 2018 03:02 AM (IST)
Hero Image
ठडेश्वरी आश्रम के हनुमान मंदिर में चालीसा का पाठ हुआ

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जयंती आस्था पूर्वक मनाई गई। ठडेश्वरी आश्रम के हनुमान मंदिर में अतुलित बल धामा ज्ञानिनामग्रगण्यम पवन पुत्र हनुमान जी की जयंती पर सस्वर 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ व हवन पूजन किया गया। स्वामी नित्यानंद के संयोजकत्व में आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य बल्देव प्रसाद शास्त्री ने हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ डा. ज्ञानेंद्र पाठक द्वारा कराया। इसके बाद सैकड़ों भक्तों ने संगीत के साथ 108 बार हनुमान चालीसा दोहराया। समापन हवन पूजन व प्रसाद वितरण के साथ हुआ। प्रदेश निरीक्षक धीरेंद्र ¨सह, सम्भाग निरीक्षक विजय शंकर, संतराम गुप्ता, हरीराम गुप्त, सुनील दीक्षित, गिरिराज शरण गुप्ता, नरेश कुमार, प्रधानाचार्य रामपाल, अरुण ¨सह आदि का सक्रिय योगदान रहा। इसी तरह इटरा के हनुमान मंदिर में यह जयंती अगाध आस्था पूर्वक मनाई गई। भक्तों ने पूजा अर्चना के साथ प्रसाद चढ़ाया और सुख समृद्धि की कामना की।

अखाड़ा स्थित हनुमान जी का हुआ श्रृंगार

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हनुमान जयंती में आस्था की परंपरा को निभाते हुए सुबह मंदिर को सजाया गया और इसके बाद बाला हनुमान की प्रतिमा की हवन पूजन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया।

मुख्यालय के रमेड़ी के अखाड़ा मंदिर में स्थापित बाला जी हनुमान की वर्षों की परंपरा को निभाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला के द्वारा विधि विधान के साथ हवन-पूजन किया गया। मंदिर को झालरों से सजाया गया था। हनुमान चालीसा के पाठ के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें स्टाल लगाकर बाला जी के प्रसाद को देर शाम तक भक्तों को वितरित किया गया। इस मौके पर चंदन शुक्ला, कुंदन शुक्ला, पूतू पांडेय, सभासद महेंद्र ¨सह गौतम, मेहेरदीप, अजय सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।