Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हमीरपुर में रेल पटरी और प्लेटफार्म के बीच मिले लकड़ी के गुटके, पलटते-पलटते बची मेमू; ड्राईवर की सजगता से टला हादसा

हमीरपुर में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। सुमेरपुर रेलवे लाइन पर कानपुर से मानिकपुर जा रही मेमू ट्रेन की पटरियों पर लकड़ी के गुटके रखे हुए थे। ट्रेन ड्राइवर ने इन्हें देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। इस घटना की जांच की जा रही है और कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही जा रही है।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 04 Oct 2024 12:42 PM (IST)
Hero Image
रेलवे ट्रेक और प्लेटफॉर्म के बीच रखे हुए लकड़ी के गुटके

जागरण संवाददाता, हमीरपुर: हमीरपुर के सुमेरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम करा रही कार्यदायी संस्था केपीटीएल की लापरवाही से कानपुर से मानिकपुर जाने वाली मेमू ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते बची। प्लेटफार्म पर लगाए गए लकड़ी के गुटकों को देखकर ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को पहले ही रोक लिया।

इससे बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन प्रंबधक ने इसकी सूचना आरपीएफ सहित उच्चाधिकारियों को दी है। अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। वही रेलवे के अवर अभियंता कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें