Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्यों हमीरपुर से सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी को बताया जा रहा लापता, खोजने वालो को डेढ़ सौ रुपये इनाम

    हमीरपुर के सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी जो बाढ़ पीड़ितों का हालचाल लेने नहीं पहुंचे इंटरनेट मीडिया पर लापता बताए जा रहे हैं। उन्हें ढूंढने वाले को 150 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। लोग फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं कि हमीरपुर में बाढ़ से लोग परेशान हैं लेकिन सांसद लापता हैं।

    By Anurag Mishra Edited By: Anurag Shukla1Updated: Sat, 02 Aug 2025 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    हमीरपुर से सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी के लापता होने का पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल।

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। अब तक बाढ़ पीड़ितों का हालचाल न लेने वाले सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी के लापता होने का प्रचार इंटरनेट मीडिया में शुरू हो गया है। इतना ही नही सांसद को खोजने वाले को पूरे डेढ़ सौ रुपये नगद ईनाम देने की भी बात लिखी गई है। इंटरनेट मीडिया में यह पोस्ट जमकर प्रचलित हो रही है और लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में हमीरपुर जिला बाढ़ से प्रभावित है। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद समेत सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद के द्वारा लगातार बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना जा रहा है और उन्हें भोजन आदि वितरित कर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक सपा सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की कोई खबर नही ली गई और न ही उनके द्वारा क्षेत्र में आकर भ्रमण किया गया। जिससे नाराज लोगों ने फेसबुक के माध्यम से उनके लापता होने की खबर को प्रचलित करना शुरू कर दिया है।

    रूरीपारा निवासी चंद्रवीर सिंह के द्वारा फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि हमीरपुर में मां यमुना और बेतवा की भीषण बाढ़ से जनता परेशान है अपना घर बार छोड़कर सड़क पर रात गुजारने के लिए मजबूर है। वहीं हमीरपुर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सांसद जी लापता हैं कहीं उनकी कोई खोज खबर नही हैं। सांसद जी को खोजकर लाने वाले को पूरे डेढ़ सौ रुपये का नगद ईनाम दिया जाएगा। इस पोस्ट ने इंटरनेट मीडिया में तहलका मचा दिया है और लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।