गर्भवतियों को दी आयरन की गोली, कुपोषित बच्चों को बांटी पोषण किट
गर्भवतियों को दीं आयरन की गोली कुपोषित बच्चों को बांटी पोषण किट
By JagranEdited By: Updated: Tue, 07 Jun 2022 04:01 AM (IST)
गर्भवतियों को दी आयरन की गोली, कुपोषित बच्चों को बांटी पोषण किट
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से सोमवार को मुख्यालय के टीबी सभागार में आंगनबाड़ी, आशा बहू व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। जिसमें महिलाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को आयरन गोलियां व कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की गई।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड महिला मोर्चा शंकुतला निषाद रहीं। जिन्होंने उपस्थित गर्भवतियों को बताया कि ऐसे समय में वह अपनी देखरेख अच्छी से करें। आशा बहुओं से कहा कि समय समय पर वह उन्हें उचित सलाह दें। ताकि प्रसव के दौरान कोई परेशानी न हो। जिला उपाध्यक्ष नीलम बाजपेई ने कहा कि हरी सब्जी का सेवन करें, फल आदि खाएं। ताकि शरीर में खून की कमी न रहे और स्वस्थ रहें। जिला उपाध्यक्ष राधा चौरसिया ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में मौजूद सीएमओ डा.एके रावत ने भी महिलाओं को स्वस्थ रहने संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर प्रभात द्विवेदी, सीमा वर्मा, पुष्पा, प्रीति द्विवेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने किया। इस दौरान गर्भवतियों को आयरन की गोलियां व कुपोषित बच्चों को पोषण किट बांटी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।