केन बेतवा लिक परियोजना को बताया बुंदेलखंड की जीवन रेखा
संस भरुआ सुमेरपुर कस्बे के बीआर पैलेस में प्रधानमंत्री की वर्चुअल जनसभा का आयोजन किया गया।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 02 Feb 2022 07:53 PM (IST)
संस, भरुआ सुमेरपुर : कस्बे के बीआर पैलेस में प्रधानमंत्री की वर्चुअल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड के लिए नए बजट में की गई घोषणाओं पर चर्चा करते हुए जल जीवन मिशन व केन बेतवा लिक परियोजना को बुंदेलखंड के किसानों के लिए लाभकारी बताया। कहा कि इन परियोजनाओं से बुंदेलखंड से मजदूरों का पलायन रुकेगा।
बुधवार को कानपुर बुंदेलखंड की 52 सीटों के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल सम्बोधन कार्यक्रम के तहत कस्बे के बीआर पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की वर्चुअल संवाद सुनने के लिए सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने आत्म निर्भर अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाने के लिए इस बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। जिसमें 25000 किलोमीटर हाईवे निर्माण सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने बुंदेलखंड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुप्रतीक्षारत केन बेतवा लिक परियोजना के लिए बजट आवंटित किया गया है। इस परियोजना से लाखों किसानों को सिचाई का पानी मिलने के साथ पेयजल की भी व्यवस्था होगी। इसके साथ ही जल जीवन मिशन की चर्चा करते हुए उन्होंने हर घर शुद्ध जल पहुंचाने की बात करते हुए लोगों को प्रभावित करने का प्रयास किया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।