Move to Jagran APP

स्लोगन व रंगोली बनाकर दिया मतदान करने का संदेश

जासं हमीरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट डा. चंद्रभूषण के निर्देश पर जनपद मे

By JagranEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 06:08 PM (IST)
Hero Image
स्लोगन व रंगोली बनाकर दिया मतदान करने का संदेश

जासं, हमीरपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट डा. चंद्रभूषण के निर्देश पर जनपद में नियमित रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत स्वीप के द्वारा गांव गांव लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ताकि मतदान प्रतिशत बढ़े और प्रदेश में जिले का नाम हो।

स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में स्वीप टीम के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को राजकीय हाई स्कूल बिलगांव के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता विषयक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को आगामी विधानसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज गोहांड की छात्राओं पूजा, पल्लवी, सानिया तथा जीआईसी के छात्र उमेश, अवनीश आदि ने मतदाता जागरूकता विषयक स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता विषयक स्लोगन बनाए तथा स्लोगन के माध्यम से लोगों को चुनाव के दिन बूथों पर आकर अपना मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। पोस्टर व रंगोली के माध्यम से आगामी चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।