यूपी के इस जिले में बनेगी नई पुलिस चौकी, भूमि चिह्नीकरण का कार्य पूरा; 60 किलोमीटर तक नहीं है कोई थाना
Hamirpur News अपराधों की रोकथाम व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग की सिफारिश पर शासन ने थाना जरिया के उमरिया गांव में पुलिस चौकी बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृति मिलते ही पुलिस ने भूमि का चिह्नीकरण कर नक्शे के मुताबिक सीमांकन कराया। ग्रामीणों का कहना है कि उमरिया में पुलिस चौकी स्थापित होने से अपराधों पर अंकुश लगेगा।
संवाद सूत्र, सरीला। अपराधों की रोकथाम व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग की सिफारिश पर शासन ने थाना जरिया के उमरिया गांव में पुलिस चौकी बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृति मिलते ही पुलिस ने भूमि का चिह्नीकरण कर नक्शे के मुताबिक सीमांकन कराया। ग्रामीणों का कहना है कि उमरिया में पुलिस चौकी स्थापित होने से अपराधों पर अंकुश लगेगा।
राठ-बिंवार मुख्य मार्ग की लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर कोई पुलिस चौकी या थाना नहीं है। थाना जलालपुर इस मार्ग से हटकर बेतवा नदी के पास स्थित है। इसका लाभ अपराधियों को मिलना स्वाभाविक है। यही कारण है कि पुलिस ने उमरिया गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था।
सीमांकन का शुरू हुआ कार्य
सरकार से स्वीकृति मिलते ही जरिया थाना पुलिस ने गांव में भूमि का चिह्नीकरण किया और निर्माण के लिए सीमांकन भी कराया है। इंस्पेक्टर प्रिंस दीक्षित ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद उमरिया गांव में पुलिस चौकी के नाम भूमि दर्ज कागजात करा ली गई है और सीमांकन कराया गया। शीघ्र ही निर्माण कार्य कराया जाएगा।इसे भी पढ़ें: मायावती को रामदास आठवले ने दिया बड़ा ऑफर, NDA गठबंधन के साथ UP में चुनाव लड़ेगी RPI; भाजपा से की इन सीटों की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।