Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में तीन दिन तक घोषित किया गया नो फ्लाइंग जोन, नहीं उड़ा सकेंगे गुब्बारे व ड्रोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 मई को राठ दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर तीन दिन के लिए जिले को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। आगामी 15 से 17 मई तक आसमान में पतंग गुब्बारे व ड्रोन उड़ाने में रोक लगा दी गई है।

By Anurag Mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 15 May 2024 09:47 AM (IST)
Hero Image
तीन दिन तक जिला रहेगा नो फ्लाइंग जोन, नही उड़ सकेंगें गुब्बारे, पतंग व ड्रोन
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 मई को राठ दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर तीन दिन के लिए जिले को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। आगामी 15 से 17 मई तक आसमान में पतंग, गुब्बारे व ड्रोन उड़ाने में रोक लगा दी गई है। जो नियम का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई कि आगामी 17 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राठ स्थित बीएनवी इंटर कालेज में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री की जनसभा के समय विभिन्न विरोधी राजनीतिक विचारधारा-समूहों द्वारा गुब्बारों, ड्रोन व पतंग आदि के माध्यम से विरोध कर सकते हैं।

15 से 17 मई तक घोषित किया गया नो-फ्लाइंग जोन

पुलिस अधीक्षक ने 15 से 17 मई संपूर्ण जनपद को नो-फ्लाइंग जोन घोषित करने का अनुरोध किया गया। आपराधिक व अराजकतत्वों द्वारा ड्रोन कैमरा व अन्य उड़ने वाले उपकरणों के प्रयोग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसके चलते जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन कैमरा व अन्य उड़ने वाले उपकरणों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी नियम का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एडीजी जोन प्रयागराज समेत कमिश्नर, डीआइजी ने भी सोमवार की शाम राठ कस्बा पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिए थे।

इसे भी पढ़ें: 'बदला लेंगे बदला... तुम्हारी विजिलेंस से जांच कराएंगे', कोतवाल को धमकी देते BJP प्रत्याशी सुब्रत पाठक का VIDEO VIRAL

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।