Hamirpur OMG: बारिश से तंग आकर किसान ने थाने में दी इंद्रदेव के खिलाफ तहरीर, बोला- नष्ट की फसल और गिर दिया घर
हमीरपुर के बसेला गांव के किसान ने इंद्रदेव के खिलाफ राठ कोतवाली में तहरीर देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है । उनके द्वारा ज्यादा बारिश करने से फसलें नष्ट होने और मकान गिरने का आरोप लगाया है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2022 05:26 PM (IST)
हमीरपुर, जागरण संवाददाता। मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल की अभिनित फिल्म ओ माय गॉड (OMG) तो शायद सभी ने देखी होगी। इस फिल्म जैसा ही वाक्या हमीरपुर के राठ में सामने आया है। फिल्म में कांजी लाल जी मेहता की भूमिका में परेश रावल ने अदालत में भगवान को चुनौती दी थी तो यहां पर एक किसान ने ज्यादा बारिश के लिए इंद्रदेव के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उसने इंद्रदेव के खिलाफ मकान गिराने और फसल नष्ट करने की शिकायत की है। ये मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
भाकियू का ब्लाक अध्यक्ष है शिकायतकर्ता
बीते करीब एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है, इससे खेतों में खड़ी धान आदि की फसलों को खासा नुकसान हुआ है। वहीं गांवों में कच्चे मकान गिरने का सिलसिला भी जारी है। हमीरपुर के बसेला गांव में रहने वाले बृजकिशोर लोधी ने राठ कोतवाली में इंद्रदेव के खिलाफ तहरीर दी है। वह भारतीय किसान यूनियन का ब्लाक अध्यक्ष भी है।
नुकसान के लिए इंद्रदेव हैं जिम्मेदार
थाने में दी तहरीर में बृज किशोर ने कहा है कि इंद्रदेव द्वारा इस वर्ष अधिक वर्षा की गई है, जिससे फसलों को क्षति हुई। किसान की जीविका फसल पर ही निर्भर है और अब फसल खराब होने से परिवार के भरण पोषण में दिक्कत आ रही है। अधिक बारिश के कारण गरीबों के कच्चे मकान गिर गए हैं और अनेक लोग बेघर हुए हैं। इन सबके लिए इंद्रदेव जिम्मेदार हैं।तहरीर देखकर पुलिस कर्मी भी रह गए हक्का-बक्का
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि इंद्रदेव के कारण किसान व गरीबों के सामने रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न हुई। इंद्रदेव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके किसानों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। कोतवाली में इंद्रदेव के खिलाफ शिकायती पत्र पहुंचने पर पुलिस कर्मी भी हक्का-बक्का रह गए। इसकी जानकारी के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई और एक बार फिर लोगों को ओ माय गाॅड फिल्म की याद आ गई।
राठ कोतवाल राजेश कमल ने बताया कि तहरीर देने आए थे लेकिन समझाकर उन्हें लौटा दिया है। साथ ही उपजिलाधिकारी कार्यालय से वर्षा से हुई क्षति का उचित मुआवजा दिलाने को कहा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।