Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पेट्रोल पंपों में नहीं हैं आग बुझाने के इंतजाम

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : दमकल विभाग की अनदेखी के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकत

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 08:33 PM (IST)
Hero Image
पेट्रोल पंपों में नहीं हैं आग बुझाने के इंतजाम

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : दमकल विभाग की अनदेखी के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि शहर में स्थित दोनों पेट्रोल पंपों को आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। इन पेट्रोल पंपों में अग्निशमन यंत्र भी नहीं हैं और जो लगे हैं वह काफी पुराने व जर्जर हैं।

शहर में कुल दो पेट्रोल पंप स्थापित हैं। एक शहर के बीचोबीच स्थित है और दूसरा शहर से बाहर स्थापित है। इन दोनो पेट्रोल पंपों में आग बुझाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। दमकल विभाग की अनदेखी जारी है। पंपों पर जांच टीम को दिखाने के लिए इक्का दुक्का अग्निशमन यंत्र मिल जाते हैं। पेट्रोल पंपों में बालू से भरी बाल्टियां भी नजर नहीं आ रही हैं। कुछ पेट्रोल पंपों में जर्जर व पुराने अग्निशमन यंत्र लगे हुए हैं। जिनके लगने या न लगने से कोई फायदा नहीं है। इस भीषण गर्मी से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में कार्यवाहक अधिकारी ने बताया कि अभी हाल ही में उन्हें चार्ज मिला है। अभी तक किसी भी पेट्रोल पंप की जांच नहीं की गई है। शीघ्र ही इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।