पुलिस टीम कर रही थी वाहनों की चेकिंग, पार्क के पास से गुजर रहे शख्स की तलाशी ली तो उड़े होश
UP News लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमीरपुर जिले में लगातार पुलिस टीमें चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सदर कोतवाली की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 11 किलो से अधिक गांजा बरामद किया किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा है।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस टीमें चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सदर कोतवाली की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 11 किलो से अधिक गांजा बरामद करते हुए उसे जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने सदर कोतवाली के ब्रह्मा डेरा मुहल्ला निवासी वांछित आरोपित देवीप्रसाद को 11 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ मुख्यालय के रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है।
इसे भी पढ़ें: रायबरेली लोकसभा सीट में कैसा है चुनावी माहौल? क्या कह रही यहां की जनता, पढ़ें Ground Report
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।