Move to Jagran APP

धनतेरस की खरीदारी करने जा रहे PWD के बाबू और दो बेटों को डंपर ने रौंदा, तीनों की मौत

यूपी के हमीरपुर में द‍ीवाली से ठीक पहले एक पर‍िवार की खुशि‍यां मातम में बदल गईं। धनतेरस की खरीदारी को जा रहे पीडब्लूडी के बाबू व दो पुत्रों को डंपर ने रौंद द‍िया। हादसे में दोनों पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबक‍ि प‍िता ने अस्‍पताल में दम तोड द‍िया। लोगों ने नो इंट्री में तेज रफ्तार में निकलने वाले ट्रकों का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।

By Anurag Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 30 Oct 2024 11:35 AM (IST)
Hero Image
मृतक जयप्रकाश सविता और उनके दोनों पुत्र।- फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। तेज रफ्तार खाली डंपर बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में दोनों पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए पिता को इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया, जिनकी रास्ते में मौत हो गई। धनतेरस वाले दिन हुई इस ह्रदय विदारक घटना को जिसने सुना शोक में डूब गया। वहीं, आक्रोशित लोगों ने नो इंट्री के बाद तेज रफ्तार में निकलने वाले ट्रकों का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया, जिसे पुलिस ने कार्रवाई के आश्वासन पर शांत कराया।

सदर कोतवाली के रमेड़ी मोहल्ला निवासी 46 वर्षीय जयप्रकाश सविता लोक निर्माण विभाग (सीडी-टू) के वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात थे। मंगलवार को धनतेरस के चलते वह विभागीय कामकाज निपटाकर अपने दोनों पुत्रों 12 वर्षीय आयुष और 10 वर्षीय अथर्व को बाइक से लेकर खरीदारी करने जा रहे थे। लोक निर्माण विभाग के ठीक सामने कुरारा की ओर जा रहा खाली डंपर जयप्रकाश की बाइक को रौंदता हुए निकल गया।

हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों पुत्रों की मौत हो गई, जबकि जयप्रकाश का कमर का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से तत्काल तीनों लोगों को अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी में मौजूद डॉ. महेंद्र ने दोनों पुत्रों की मौत की पुष्टि की और गंभीर हालत में पिता जयप्रकाश को रेफर कर दिया। जयप्रकाश की रास्ते में मौत हो गई।

हादसे की खबर मिलते ही चेयरमैन कुलदीप निषाद समेत एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजयशंकर तिवारी, एडीएम न्यायिक डॉ. नागेंद्रनाथ यादव, एएसपी मनोज कुमार गुप्ता, एसडीएम सदर पवनप्रकाश पाठक, सीओ सदर राजेश कमल, कोतवाल अनूप सिंह अस्पताल पहुंच गए और स्वजन को ढांढस बंधाया। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने भी अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

डंपर चालक फरार

इस संबंध में एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों की मौके पर व पिता की कानपुर ले जाते समय मौत हो गई है। वहीं, डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक मौके से भाग निकला।

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

संवाद सूत्र, नवाबगंज। ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। मालगाड़ी चालक ने ट्रैक पर शव पड़ा देख इसकी सूचना सहायक स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी पर पहुंचे स्वजन शव देखकर रोने लगे। गांव मंझना स्थित शमसाबाद रेलवे स्टेशन की क्रासिंग के आगे शमसाबाद व हरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच गांव उस्मानपुर के सामने लगे 154 किलोमीटर पर मंगलवार रात फर्रुखाबाद से कासगंज जा रही मालगाड़ी के चालक ने रेलवे लाइन पर एक युवक के शव को क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा देखा।

मालगाड़ी के चालक निर्दोष कुमार ने रेलवे स्टेशन पर रुककर मौजूद सहायक स्टेशन मास्टर पुत्तन लाल को युवक का शव पड़े होने की सूचना दी। रेलवे लाइन पर शव पड़ा होने की जानकारी पर लोगों की भीड़ लग गई। सहायक स्टेशन मास्टर ने थाना पुलिस को सूचना दी।

सहायक स्टेशन मास्टर ने बताया कि युवक मालगाड़ी के चालक को ट्रैक पर कटा पड़ा मिला था। रेलवे लाइन पर युवक के शव के पड़े होने की जानकारी पर नगर की चिकन वाली गली निवासी दुर्गेश राठौर के पुत्र सचिन राठौर ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अपने 18 वर्षीय छोटे भाई विपिन राठौर के रूप में की। शव पर सचिन समेत अन्य लोग फफक कर रोने लगे। थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने बताया कि मामले की जांच जा रही है।

यह भी पढ़ें: मकान मालिक ने 15 वर्ष की लड़की से किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींचकर छोटी बहनों को लाने का बनाया दबाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।