Move to Jagran APP

पुरानी कब्र से एक-एक कर न‍िकलने लगे अजगर के बच्चे, नजारा देख लोगों के उड़े होश

हमीरपुर के नूरे शहीद बाबा कब्रिस्तान में बाउंड्रीवाल से लगी हुई पुरानी कब्र है। कब्र के ऊपर खरपतवार भी उग आया है। पुरानी कब्र में ही अजगर ने अपना घर बना लिया। कुछ दिनों से हो रही बार‍िश के कारण कब्र के आसपास पानी जाने के कारण अजगर के बच्चों के बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी।

By Anurag Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 30 Jul 2024 04:34 PM (IST)
Hero Image
अजगर के बच्चे मिलने की सूचना से लगी लोगों की भीड़।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। पुरानी कब्र को अजगर ने अपनी मांद बना लिया। सोमवार की शाम से इस कब्र के आसपास अजगर के कई बच्चें रेंगते देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। अजगर के बच्चे मिलने की सूचना से कुछ ही देर में यहां भीड़ लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर देर रात मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक-एक करके 19 अजगर के बच्चों को बोरी में भरकर जंगल में छोड़ा है।

हमीरपुर के नूरे शहीद बाबा कब्रिस्तान में बाउंड्रीवाल से लगी हुई पुरानी कब्र है। कब्र के ऊपर खरपतवार भी उग आया है। पुरानी कब्र में ही अजगर ने अपना घर बना लिया। कुछ दिनों से हो रही बार‍िश के कारण कब्र के आसपास पानी जाने के कारण अजगर के बच्चों के बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया।

एक साथ इतने अजगर देख हैरान हुए लोग

सोमवार की रात स्थानीय लोगों ने कब्र के आसपास छोटे-छोटे अजगर सांपों को रेंगता देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। देर रात वन विभाग के फारेस्ट गार्ड अनूप कुमार और संजय कुमार की टीम मौके पर पहुंची और अजगर के बच्चों को एक-एक करके पकड़ना शुरू किया।

कुल 19 अजगर के बच्‍चे पकड़े गए

रेंजर डीएन पांडेय ने बताया कि कब्र के आसपास से कुल 19 अजगर के बच्चे पकड़े गए हैं, जिनकी लंबाई दो से चार फीट तक है। सभी को बोरी में भरकर कनौटा जंगल में छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Basti News: 20 साल से बंद पुराने मकान में मिले अजगर के 26 बच्चे, JCB से करानी पड़ी खोदाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।