Move to Jagran APP

आज वाहन उपलब्ध नहीं कराए तो निरस्त होगा रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता हमीरपुर 20 फरवरी को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए लगे मतदान

By JagranEdited By: Updated: Wed, 16 Feb 2022 07:26 PM (IST)
Hero Image
आज वाहन उपलब्ध नहीं कराए तो निरस्त होगा रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : 20 फरवरी को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए लगे मतदान कर्मियों को मतदान बूथों में भेजने के लिए एआरटीओ की ओर से वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। वहीं कई वाहन मालिकों के द्वारा अभी तक वाहन नहीं उपलब्ध कराए गए हैं। ऐसे वाहन मालिकों को एआरटीओ आरपी सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि गुरुवार तक वाहन उपलब्ध नहीं हुए तो वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त करते हुए वाहन स्वामी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। एआरटीओ ने बताया कि 19 फरवरी को जिले के सभी मतदान केंद्र व बूथों में पोलिग पार्टियां भेजी जाएंगी। जिसके लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके साथ पीटीओ व निरीक्षक की टीम लगकर वाहनों की धरपकड़ कर रही है। अभी तक टीम ने 13 डीसीएम, 13 लोडर समेत अन्य चार पहिया वाहनों को अधिग्रहित कर परेड ग्राउंड में खड़ा करा लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।