Guthka Price युवती के गायब हो जानके बाद से ही उसके घर वाले काफी परेशान थे। परिजनों ने उसको कई जगह तलाश किया लेकिन लड़की का कहीं पता नहीं चला। अब पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को ढूंढ निकाला है। वहीं अब घर वालों ने भी राहत की सांस ली है। पिछले कई दिनों से लड़की के घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे।
संस, सरीला (हमीरपुर) बीते 10 दिन पूर्व अपने मामा के घर से बिना बताए लापता किशोरी को लोकेशन के आधार पर जरिया पुलिस ने गोहांड कस्बे के पास से तलाश कर लिया। किशोरी ने बताया कि वह गुटखा खाने से मना करने पर नाराज होकर घर से चली गई और कई दिनों तक ट्रेन में सफर करती रही।
जानकारी के लिए बता दें कि बीती 28 अक्टूबर हरपालपुर मप्र निवासी एक किसान की 17 वर्षीय पुत्री अपने मामा के जरिया थाना के एक गांव स्थित घर से अचानक लापता हो गई थी। वह घर से 20 हजार रुपये ले गई थी।
बता दें कि युवती के गायब हो जानके बाद से ही उसके घर वाले काफी परेशान थे। परिजनों ने उसको कई जगह तलाश किया लेकिन लड़की का कहीं पता नहीं चला। अब पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को ढूंढ निकाला है। वहीं अब घर वालों ने भी राहत की सांस ली है। पिछले कई दिनों से लड़की के घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे। लड़की अब घर पहुंच गई है।
पुलिस ने मुकदमा दर्जकर की तलाश
मामा ने पहले हरपालपुर पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो स्वजन ने इसकी सूचना पर जरिया पुलिस को दी। पुलिस ने 29 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर लापता किशोरी के मोबाइल फोन का टावर लोकेशन पता कर पुलिस टीम को किशोरी की तलाश के लिए पहले मथुरा, ग्वालियर, इंदौर, सूरत और मुंबई तक भागती रही। किशोरी इसी बीच ट्रेन में लगातार सफर करती रही और अपना मोबाइल फोन बंद कर देती थी।
रोज 50 रुपये का गुटखा खा जाती थी
किशोरी ने बताया कि वह 50 रुपये का प्रतिदिन गुटखा खाती है। 25 अक्टूबर को माता पिता ने गुटखा खाने से मना किया था और डाट भी लगाई थी। इससे नाराज होकर वह घर से 20 हजार रुपये लेकर ट्रेन से झांसी गई जहां उसने मोबाइल खरीदा। बताया कि वह सिम पहले से लिए थी।
फिर वह दिल्ली, मथुरा, ग्वालियर, सूरत विभिन्न जगह पहुंचीं बताया कि ग्वलियर में उसकी एक महिला से मुलाकात हुई थी ग्वालियर वाली दीदी ने उसे नौकरी दिलाने को कहा था। थाना प्रभारी भरत कुमार ने बताया कि 10 दिन बाद लापता किशोरी को गोहांड कस्बे से तलाश कर मेडिकल के लिए भेज दिया है। किशोरी के कलमबंद बयान के बाद स्वजन के सिपुर्द किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।