Move to Jagran APP

विधानसभा में फिर गूंजा अकौना गांव में भ्रष्टाचार का मुद्दा

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिले के गोहांड विकास खंड के अकौना गांव में प्रधानमंत्री आवास

By JagranEdited By: Updated: Tue, 16 Mar 2021 06:36 PM (IST)
Hero Image
विधानसभा में फिर गूंजा अकौना गांव में भ्रष्टाचार का मुद्दा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले के गोहांड विकास खंड के अकौना गांव में प्रधानमंत्री आवास, राज्य वित्त व चौदहवें वित्त का मामला एक बार फिर विधानसभा में गूंजा। इस बार मामले को माधौगढ़ व शिकोहाबाद के दोनों विधायकों की ओर से दो दिन उठाया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए जिलाधिकारी की ओर से परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण व सहायक अभियंता लघु सिचाई को नामित किया है। इससे पूर्व भी शिकोहाबाद विधायक की आरे से गांव में हुए शौचालय निर्माण में अनियमितताओं का मामला विधानसभा में उठाया गया था, जिसकी कार्रवाई अभी जारी है। अकौना गांव में विभिन्न योजनाओं में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए अनियमितताओं के आरोप का मामला थम नहीं रहा है। भले ही प्रधान का कार्यकाल खत्म हो गया, लेकिन यहां हुई अनियमितताओं की गूंज विधानसभा तक पहुंच गई। अनियमितताओं का मामला विधानसभा में उठा

बीते 26 फरवरी 2020 को जहां शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा द्वारा गांव में शौचालय निर्माण में हुई अनियमितताओं का मामला विधानसभा में उठाया था, जिसकी कार्रवाई अभी जिलास्तर पर जारी है। वहीं बीते तीन मार्च को माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने अकौना गांव में प्रधानमंत्री आवास में अनियमितताओं की बात विधानसभा में रखी। कहा कि यह अनियमितताएं ग्राम प्रधान जुलेखा व उनके पति महबूब खां की ओर से की गई। इसके अलावा उन्होंने 14वें वित्त व राज्य वित्त से गांव में कराए गए मामलों की उल्लेख कर अनियमितता किए जाने की बात कही। डीएम के दिए जांच के आदेश

वहीं दूसरे दिन चार मार्च को विधायक शिकोहाबाद डॉ. मुकेश वर्मा ने भी इसे विधानसभा रखते हुए मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिस पर सूचना जिलाधिकारी को प्रेषित कर जांच कराने के निर्देश दिए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक व एई लघु सिचाई को जांच सौंपी है। परियोजना निदेशक चित्रसेन सिंह ने बताया कि वह दो बार स्थलीय निरीक्षण कर चुके है। अभी जांच जारी है जल्द रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएंगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।