अब डीएम ने भी दे दिए आदेश, यूपी के इस जिले में अतिक्रमण पर गरजेगा बुलडोजर- बस इतने दिन का है समय
Bulldozer Punishment बता दें कि शनिवार को सदर कोतवाली में जिलाधिकारी घनश्याम मीना व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम व एसपी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। इस मौके पर कुल तीन शिकायतें आईं। जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसते हुए अभियान चलाकर जहां भी कब्जे हैं उनको खाली कराया जाए। इसके साथ ही शहर के फुटपाथ पर भी जो कब्जे किए गए हैं उनको भी मुनादी कराकर खाली कराएं। ताकि शहर में जाम की समस्या न हो। उक्त दिशा निर्देश जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने सदर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में नगर पालिका ईओ व तहसीलदार को दिए।
डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं
शनिवार को सदर कोतवाली में जिलाधिकारी घनश्याम मीना व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम व एसपी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। इस मौके पर कुल तीन शिकायतें आईं। जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया।
इसी तरह से मौदहा कोतवाली में छह में दो, कुरारा में पांच में तीन, मुस्करा में चार में दो, बिवांर में तीन में एक, ललपुरा में तीन में दो, सिसोलर में तीन में दो, मझगवां में तीन में एक, चिकासी में एक में एक, जलालपुर में छह में दो, जरिया में पांच में एक, सुमेरपुर में दो में एक भी नही व राठ में आठ में चार शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इसके साथ ही शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सबसे अधिक राजस्व से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।
हमीरपुर में फैले अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ईओ व तहसीलदार को अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अभियान से पूर्व व्यापार मंडल व व्यापारियों से भी इस संबंध में बैठक करने को कहा। इस मौके पर तहसीलदार रवींद्र कुमार, ईओ नगर पालिका हेमराज समेत सभी लेखपाल व प्रभारी कोतवाल डीके मिश्रा मौजूद रहे।छात्राओं को दीं विधिक संबंधी जानकारियां
सुमेरपुर : कस्बे के श्री गायत्री बालिका इंटर कालेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर छात्राओं को जानकारियां दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मे विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन कस्बे के श्रीगायत्री विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज में किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव गीतांजलि गर्ग, चीफ लीगल एड.डिफेंस काउसिंल आनन्द सक्सेना, डिप्टी चीफ लीगल एड.डिफेंस काउसिंल सिस्टम हरिनाम सिंह, असिसटेन्ट फिरोज आलम ने विधिक सेवा के महत्व एवं कार्य प्रणाली की जानकरी दी। जिसे छात्राओं में ध्यान पूर्वक सुनकर उत्साह दिखाया। इसके बाद छात्राओं ने विधिक जानकारियों की स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर कालेज की प्राधानाचार्य दीपिका, प्रवक्ता सपना गुप्ता मौजूद रहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।