Move to Jagran APP

UPPCL: 13 हजार उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद नहीं जमा किए बिजली बिल, विभाग ने दिए वसूली के आदेश

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 13172 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद से आज तक एक भी रुपया बिल जमा नहीं कराया है। इन पर कुल 12.35 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। अब UPPCL ने इनसे बिल वसूलने के लिए अभियान शुरू किया है। पावर कॉरपोरेशन ने ऐसे उपभोक्ताओं को नैवर बिल-पे की श्रेणी में रखा है।

By Dharampal Arya Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 19 Sep 2024 11:04 AM (IST)
Hero Image
पावर कॉरपोरेशन ने नैवर बिल-पे उपभोक्ताओं के खिलाफ चलाया अभियान। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से आज तक बिल ही जमा नहीं कराया है। इनमें घरेलू, कामर्शियल व स्कूल-कॉलेज के कनेक्शन हैं। जिले में इनकी संख्या 13,172 है। इन पर 12.35 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। अभी तक अधिकारियों ने नैवर बिल-पे वाले 23 सौ उपभोक्ताओं का बिल जमा करा चुके हैं।

कैंप लगाकर वसूली कराने के आदेश

बुधवार को चीफ इंजीनियर और एसई ने जिले के एक्सईएन और एसडीओ के साथ मीटिंग करके अभी तक बिल नहीं देने वाले उपभोक्ताओं के क्षेत्र में कैंप लगाकर वसूली कराने के आदेश दिए। जिले में ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जिन्होंने बिजली का कनेक्शन लेने के बाद बिल देना ही जरूरी नहीं समझा। कई साल बीत जाने के बाद भी इन्होंने आज तक बिल नहीं दिया है।

पावर कॉरपोरेशन ने ऐसे उपभोक्ताओं को नैवर बिल-पे की श्रेणी में रखा है। पिछले दिनों ऐसे उपभोक्ताओं का सर्वे कराया गया। सर्वे के साथ ही उनसे बिल जमा कराने का आग्रह भी किया गया। उसके बाद 23 सौ उपभोक्ताओं ने अपना बिल भुगतान करा दिया है।

12.35 करोड़ रुपया का बिल बकाया

वहीं फिलहाल 13,172 उपभोक्ता अभी भी ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद आज तक बिल जमा नहीं कराया है। इन पर 12.35 करोड़ रुपया का बिल बकाया है। अब पावर कॉरपोरेशन ने अभियान चलाकर इनसे बिल जमा कराने का लक्ष्य रखा है।

इसके लिए चीफ इंजीनियर राजीव अग्रवाल ने बुधवार को एक्सईएन कार्यालय में जिले के उपभोक्ताओं की मीटिंग ली। उसमें हर संभव प्रयास कर नैवर बिल-पे वाले उपभोक्ताओं से वसूली करने के निर्देश दिए गए।

चीफ इंजीनियर के साथ मिलकर जिले के विभागीय अधिकारियों की मीटिंग ली गई। इसमें तय किया गया कि ऐसे उपभोक्ताओं से जेई व एसडीओ संपर्क करके बिल जमा कराने का आग्रह करेंगे। वहीं संबंधित उपभोक्ताओं के क्षेत्र में बिल जमा कराने को कैंप लगवाया जाएगा। - अवनीश कुमार जैन, अधीक्षण अभियंता।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।