Move to Jagran APP

Hapur: व्यापारी पर तमंचा तानकर लाखों लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार, हाथ-पैर बांधकर की थी लोहे के पाइप से पिटाई

कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा गली में रहने वाले टिंबर व्यापारी के घर में हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के पास से हुई है।

By Kesav TyagiEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 17 Mar 2023 06:06 PM (IST)
Hero Image
व्यापारी के घर में हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
हापुड़, जागरण संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा गली में रहने वाले टिंबर व्यापारी के घर में हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के पास से हुई है। बदमाशों से लूटे गए 85 हजार रुपये, रिवॉल्वर, तीन कारतूस, एक पिस्टल, पांच कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। वारदात में शामिल दो बदमाश भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गढ़ रोड स्थित कृष्णा गली में दिवेश गुलाटी अपनी माता पुष्पा गुलाटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते हैं। घर के निचले हिस्से में बनारसी लाल गुलाटी एंड कंपनी के नाम से उनकी फर्म का कार्यालय और गोदाम है। तीन मार्च की देर शाम करीब 7.50 बजे वह कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे।

उनकी बहन, मां और नौकरानी मकान की ऊपरी मंजिल पर थी। इस दौरान नकाबपोश चार बदमाश व्यापारी के कार्यालय में दाखिल हुए। बदमाशों ने उसपर तमंचा तान दिया था। बदमाशों ने रस्सी से व्यापारी के हाथ पैर बांधकर लोहे के पाइप से बेरहमी से पीटा था। इसके बाद बदमाश मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचे थे।

बदमाशों ने व्यापारी की मां, बहन और नौकरानी को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद बदमाश घर से दो लाख रुपये, व्यापारी की लाइसेंसी रिवॉल्वर और 20 कारतूस लूटकर फरार हो गए थे। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, एसओजी और पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार देर रात शहर में गश्त कर रहे थे।

इस दौरान सूचना मिली कि लूट की वारदात में शामिल बदमाश दिल्ली रोड से होते हुए शहर की ओर आ रहे हैं। सूचना पर टीम ने रामलीला मैदान के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर आरोपितों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। छानबीन के दौरान पता चला कि गिरफ्तार बदमाश जिला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के जैदी फार्म के पास का रहने वाला अरशद और थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फातिम गार्डन के पास का रहने वाला जावेद उर्फ कचरा उर्फ कबरा हैं।

पूछताछ में कबूला जुर्म -

पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर टिंबर व्यापारी के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूटी गई रकम को चारों सदस्यों ने बराबर बांट लिया था। लूटी गई रिवॉल्वर पर अंकित ने नंबर को रेती से घिसकर मिटा दिया था। पिस्टल को वह बेचने की फिराक में थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार जावेद शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद, बागपत व हापुड़ जिले के विभिन्न थानों में करीब 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार बदमाशों के लिए पुलिस टीम लगी हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।