शर्मनाक: गाय के शव को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर खींचा, वायरल वीडियो देख भड़के हिंदू संगठन; डिप्टी सीएम से की शिकायत
Hapur News उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। उन्होंने मंत्री धर्मपाल सिंह और उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से शिकायत की है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गाय के शव को अपमानजनक तरीके से ट्रैक्टर के पीछे बांधकर खींचकर ले जाया जा रहा है। जानिए पूरा मामला क्या है?
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं कई वीडियो और फोटो
इंटरनेट मीडिया पर कई वीडियो और फोटो प्रसारित हो रहे हैं। उनके एक गोशाला में करीब छह गाय मृत पड़ी हुई दिख रही हैं। वहीं, गाय के शव को रस्सी से ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटकर ले जाते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो धौलाना क्षेत्र के नंदपुर गांव की गोशाला की बताई जा रही है।उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से की शिकायत
यह वीडियो नंदपुर गोशाला का है। वहां पर आठ सौ गोवंशी हैं। पिछले दिनों बरसात होने पर तीन दिन तक दो-दो गोवंशी की मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि गोशाला संचालक ट्रैक्टर के पीछे बांधकर शवों को दबाने के लिए ले जा रहे थे। उसी समय किसी ने वीडियो बनाई है। मामला बेहद गंभीर है। इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। चिकित्सकों की टीम दो दिन में जांच करके रिपोर्ट देगी। - डॉ. एनएन शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी।