Move to Jagran APP

पत्नी को ले उड़ा पड़ोसी, पति की आपबीती सुन उड़े पुलिस अफसरों के होश; पढ़ें क्या है माजरा

Hapur Crime यूपी के हापुड़ में एक महिला को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि एक युवक अपने पड़ोस में रहने वाली महिला को भगा ले गया है। महिला के पति ने पड़ोसी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Kesav Tyagi Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 12 Nov 2024 04:27 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ में एक व्यक्ति की पत्नी को पड़ोसी भगा ले गया। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति की पत्नी को उसका पड़ोसी भगा ले गया है। पति ने आरोपित पर पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया 27 अक्टूबर की उसकी पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामले की जानकारी पर पीड़ित व उसके परिजनों ने पत्नी की तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान पता चला कि उसका पड़ोसी भी घर से लापता है। आरोपित उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गया है।

आरोपित ने पीड़ित को भगा दिया

मामले की जानकारी पर पीड़ित आरोपित के घर पहुंचा और पत्नी के बारे में जामकारी करने का प्रयास किया। मगर, उन्होंने संतोषजनक जवाब न देकर पीड़ित को भगा दिया। मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।

वहीं, पीड़ित पति ने पुलिस अधिकारियों को पूरा मामला बताया तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या बोले थाना प्रभारी

थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

चाचा और भतीजे पर किया हमला

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में घर के गेट पर खड़े चाचा-भतीजे पर तीन आरोपितों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने घर पर पथराव कर दिया। इसके बाद आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट दर्ज में हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर कलां के हरेंद्र सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को वह अपने भतीजे मनीष के साथ अपने घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान गांव के ही सगे भाई सुशील, अनील व विनीत वहां आ गए।

पीड़ित के घर पर पथराव किया

आरोपितों ने गाली गलौज कर पीड़ित व उसके भतीजे से अभद्रता कर दी। विरोध पर आरोपितों ने चाचा-भतीजे को बेरहमी से पीटा। इसी बीच आरोपितों ने पीड़ित के घर पर पथराव कर दिया। विवाद होता देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपित मौत के घाट उतारने की धमकी देकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- हापुड़ रोड और मोदीनगर में वकीलों ने दूसरे दिन किया रोड जाम, कई रूट डायवर्ट; परेशान रहे लोग

थाना हाफिजपुर प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने बिगाड़ा पंजाब सरकार का गणित, निकाय चुनाव कराने को लेकर दिए ये निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।