Move to Jagran APP

शत-प्रतिशत टीकाकरण पर प्रधानों को दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र

जागरण संवाददाता हापुड़ जिलाधिकारी अनुज सिंह ने वर्चुअल बैठक में कोविड-19 टीकाकरण क

By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Nov 2021 09:29 PM (IST)
Hero Image
शत-प्रतिशत टीकाकरण पर प्रधानों को दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र
जागरण संवाददाता, हापुड़ :

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने वर्चुअल बैठक में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का माह नवंबर में शत प्रतिशत पूर्ण कराने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक। जिसमें उन्होंने जिले को प्रदेश का प्रथम पूर्ण कोविड टीकाकरण बनाने के अपने संकल्पित लक्ष्य को पूरा करने के लिए कहा। साथ ही शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।

डीएम ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बनाते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कार्य की रूपरेखा तय की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में 20-20 टीमें ढाई से तीन हजार प्रतिदिन का टीकाकरण करेंगी। नोडल अधिकारी कोविड वैक्सीनेशन डॉ. संजीव ने बताया कि वृहद स्तर पर रणनीति बनाते हुए प्रत्येक तहसील, विकास खंड एवं ग्राम पंचायत के लिए टीकाकरण करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी की टीमें बनाकर प्रतिदिन एवं साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारण किया गया हैं। डीएम ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि नोडल अधिकारी से वैक्सीन प्राप्त कर टीकाकरण के लक्ष्य को नियमित रूप से पूरा कराने के लिए खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों की टीम बनाकर कार्य करें। जिस गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण हो जाए उस ग्राम पंचायत के प्रधान को सम्मानित करते हुए प्रशंसा पत्र दें। इसी तरह कि प्रत्येक केंद्र प्रभारी ढाई से तीन हजार के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए 20-20 टीमें गठित कर गांव, घर-घर जाकर टीकाकरण करें। सभी विद्यालयों में प्रार्थना के समय बच्चों को सूचित एवं जागरूक करें कि टीकाकरण टीम अवमुक्त तिथि को टीकाकरण टीम आएगी तथा बच्चे अपने माता-पिता को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। टीकाकरण कार्य में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों, कोटेदारों एवं प्रधानों को निर्देश दिए कि वे टीकाकरण में सहभागिता करते हुए अपने संबंधित विभागीय के वाट्सएप ग्रुप पर एक फोटो एवं टीकाकरण रिपोर्ट नियमित भेजें। उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति छूटा, कोविड सूरक्षा चक्र टूटा की भावना को क्रियांवित किया जाए। ------ राशन की दुकानों पर लगे शिविर में हुआ टीकाकरण जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अनुज सिंह के आदेश पर राशन की दुकानों पर शिविर लगाकर कोरोना के टीके लगवाए जा रहे हैं। राशन डीलर द्वारा कार्ड धारकों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रयास से निश्चित ही टीकाकरण के कार्य में प्रगति आएगी। ------

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।