Move to Jagran APP

Hapur News: NH-9 पर एंबुलेंस और कार की भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल

हापुड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक एंबुलेंस और एक कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एनएच-9 स्थित अल्लाबख्शपुर कट के पास अचानक चालक का नियंत्रण एंबुलेंस पर नहीं रहा।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 02 Sep 2024 10:35 PM (IST)
Hero Image
NH-9 पर एंबुलेंस और कार की भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल।
जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एनएच-9 स्थित अल्लाबख्शपुर कट के पास अनियंत्रित एंबुलेंस की कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक व घायलों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जिला अमरोहा के हसनपुर के गांव लुहारी का गुड्डू व अमरोहा का पवन दोनों बीमारी के चलते ककाठेर के जहांगीर को सोमवार देर शाम एंबुलेंस में लेकर मेरठ के अस्पताल के लिए जा रहे था। उधर, दिल्ली से कर में सवार होकर जिला रामपुर के गांव रतनपुरा गुरुदयाल, अमरोहा का आबिद, दीपक, संभल फिरासत, मुरादाबाद का शकील व गुलाम गढ़मुक्तेश्वर की तरफ आ रहे थे।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एनएच-9 स्थित अल्लाबख्शपुर कट के पास अचानक चालक का नियंत्रण एंबुलेंस पर नहीं रहा इस कारण एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई। दुर्घटना में गुड्डू की मौत हो गई। जबकि अन्य सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर पहुंचे।

इसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल लोगों अस्पताल में भर्ती कराया है।

अस्पताल में घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों की स्वजन को सूचना दे दी गई है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।