पाकिस्तानी जासूस सतेंद्र सिवाल के करीबियों पर ATS की नजर, करीबियों पर गिर सकती है गाज; डर के साये में परिवार
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आइएसआइ) को देश की गोपनीय जानकारी भेजने के आरोपित थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर का सतेंद्र सिवाल रूस के मास्को स्थित भारतीय दूतावास में इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी असिस्टेंट ( आइबीएसए ) के पद पर कार्यरत था। देश से गद्दारी करने पर एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों ने बताया कि सतेंद्र के परिवार को बिल्कुल भी इसका अंदाजा नहीं था।
जागरण संवाददाता, हापुड़। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को गोपनीय जानकारी भेजने के आरोपित सतेंद्र सिवाल के करीबी भी एटीएस की रडार पर हैं।
एटीएस उसके मोबाइल फोन के अलावा विदेश व देश में खुले बैंक अकाउंट की जानकारी खंगाल रही है। संभावना जताई जा रही है कि एटीएस उसके पैतृक गांव में पहुंचकर भी छानबीन कर सकती है। जिसके बाद कई बड़े राज से पर्दा भी हट सकता है।
देश से गद्दारी करने पर हुई गिरफ्तारी
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आइएसआइ) को देश की गोपनीय जानकारी भेजने के आरोपित थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर का सतेंद्र सिवाल रूस के मास्को स्थित भारतीय दूतावास में इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी असिस्टेंट ( आइबीएसए ) के पद पर कार्यरत था। देश से गद्दारी करने पर एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया है।गांव में उसके माता-पिता के अलावा भाई व चाचा का परिवार रहता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद से वह गांव से चले गए हैं। उधर, एटीएस यह पता करने में जुटी है जासूसी के बदले मिलने वाले रुपयों से सतेंद्र ने कितनी संपत्ति अर्जित की है।देश विदेश में खुले उसके बैंक खाते से किस-किस व्यक्ति को रुपये भेजे गए हैं। इतना ही नहीं कॉल या मैसेज के जरिए किस-किस के संपर्क में था। अगर स्वजन या अन्य किसी परिचित व आरोपित के बीच रुपयों के लेनदेन का इनपुट मिलता है तो निश्चित ही एटीएस कार्रवाई कर सकती है।
Also Read-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।