UP News: दहेज के लिए गला दबाकर विवाहिता की हत्या का प्रयास, एसपी के आदेश पर चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के अर्जुन नगर की मुस्कान शर्मा ने बताया कि 22 जून 2023 को उसकी शादी जिला गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के डिफेंस कालोनी निवाड़ी के रहने वाले सोनू शर्मा से से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद अतिरिक्त दहेज में कार व दस लाख रुपयों की मांग कर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
जागरण संवाददाता, हापुड़। अतिरिक्त दहेज में कार व दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं मायके आकर विवाहिता को पीटा और गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया।
मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। अब एसपी के आदेश पर महिला थाना में चार नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के अर्जुन नगर की मुस्कान शर्मा ने बताया कि 22 जून 2023 को उसकी शादी जिला गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के डिफेंस कालोनी निवाड़ी के रहने वाले सोनू शर्मा से से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद अतिरिक्त दहेज में कार व दस लाख रुपयों की मांग कर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा
आरोपित कई-कई दिनों तक पीड़िता को भूखा-प्यासा रखते। घर न बिगड़े इस कारण वह सब सहती रही। दस सिंतबर 2023 को आरोपितों ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता मायके में रहने लगी।
18 फरवरी 2024 को आरोपित पीड़िता के मायके में पहुंचे। मांग पूरी न होने पर आरोपितों ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा। गला दबाकर पीड़िता की हत्या का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। इसके बाद आरोपित हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत पीड़िता ने चौकी व कोतवाली में की लेकिन, रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।
इंसाफ के लिए पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में महिला थाने में सोनू शर्मा, बाला, करूणा और सोनल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।