Move to Jagran APP

Garh Mukteshwar: Facebook पर युवती से हुई दोस्ती, अब मकान व 50 लाख की कर रही मांग; जबरन शादी कराने का किया प्रयास

गांव अठसैनी के रहने वाले एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से एक युवती से दोस्ती की और युवती की बातों में आकर पीड़ित उत्तराखंड उससे मिलने पहुंचा। जहां पर युवती के गिरोह के सदस्यों ने षडयंत्र रचकर जबरन निकाह भी कराने का प्रयास किया। वहीं युवती अब एक मकान और पचास लाख रुपये की मांग करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।

By Jagran News Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Tue, 16 Jan 2024 02:00 AM (IST)
Hero Image
फेसबुक पर युवती से हुई दोस्ती और जबरन शादी कराने का किया प्रयास (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। गांव अठसैनी के रहने वाले एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से एक युवती से दोस्ती की। जिसकी बातों में आकर पीड़ित उत्तराखंड मिलने पहुंचा। जहां पर युवती के गिरोह के सदस्यों ने षडयंत्र रचकर जबरन निकाह भी कराने का प्रयास किया।

वहीं युवती अब एक मकान और पचास लाख रुपये की मांग करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर छह आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

इंटरनेट मीडिया पर हुई थी दोस्त

एक युवक ने बताया कि 10 दिसंबर को इंटरनेट मीडिया पर एक युवती के साथ दोस्ती हुई। जिसके बाद आरोपित युवती ने उसके फोन पर अश्लील वीडियो, फोटो भेजने शुरु कर दिए। जिसके झांसे में आकर और ब्लैकमेल होने के डर के कारण पीड़ित ने उसके खर्चे उठाने शुरु कर दिए।

पीड़ित ने बताया कि दो जुलाई को वह हापुड़ में किसी कार्य से गया था। तभी युवती की कॉल आई और उत्तराखंड के काशीपुर में मिलने की बात कही। पीड़ित उसकी बातों में आकर काशीपुर में एक रेस्टोरेंट में मिलने चला गया।

इन्होंने रचा था षडयंत्र 

जहां पर पहले से मौजूद जावेद, आदिल, मुल्ला जी शानू उर्फ शाहनवाज, कमर जहां समेत छह आरोपितों ने षडयंत्र रचा और उसका जबरन धोखाधड़ी से निकाह कराने लगे। जिसके बाद अब पीड़ित को ब्लैकमेल कर पचास लाख की नकदी और काशीपुर में एक मकान की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बच्चे को दफनाने ले जा रहे थे… अचानक चलने लगी सांस, भागकर अस्पताल पहुंचे तो उड़ गए घरवालों के होश

पीड़ित को आरोपित ने दी धमकी

पीड़ित ने बताया कि उसके स्वजन को फोटो और वीडियो दिखाने की धमकी देकर आरोपित प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपित धमकी देते हुए कहते हैं, उसके घर पर आकर आरोपित युवती आत्महत्या करेगी।

अन्यथा, मकान और पैसों का बंदोबस्त करें। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कभी कहा जाता था बीमारू राज्य… 9 साल में बदल गई उत्तर प्रदेश की तस्वीर, गरीबी रेखा से बाहर आए 6 करोड़ लोग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।