Hapur Crime: बाइक टकाने के बाद कहासुनी, फिर हुआ खूनी संघर्ष; पीट-पीटकर युवक की हत्या, गांव में तनाव
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में मंगलवार देर रात बाइक टकराने पर लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मामले को लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ जिसमें कई अन्य लोग भी घायल हो गए। घायल युवक को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव लुहारी में रामलीला का मेला लगा है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 25 Oct 2023 12:22 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में मंगलवार देर रात बाइक टकराने पर लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मामले को लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ, जिसमें कई अन्य लोग भी घायल हो गए।
घायल युवक को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव लुहारी में रामलीला का मेला लगा है। गांव के इमामुद्दीन का पुत्र इरशाद(25) मंगलवार देर रात मेला देखकर घर लौट रहा था।
बाइक टकराने से बुई कहासुनी
रास्ते में गांव के युवक की बाइक से इरशाद की बाइक टकरा गई, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। मौके पर युवक पक्ष के कुछ लोग आ गए और इरशाद को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पर इरशाद पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ।पुलिस ने सभी को खदेड़ा
विवाद होता देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। घायल अवस्था में सड़क पर पड़े इरशाद को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मौत की सूचना पर स्वजन में रोष व्याप्त हो गया है। माहौल न बिगड़े इस कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें- Hapur News: प्रेमी के साथ फरार हो गई युवती, यूपी पुलिस में सिपाही पर किडनैप करने का आरोप
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले में इरशाद पक्ष के लोगों ने तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।