Move to Jagran APP

Hapur Accident: हाईवे किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर पलटा कैंटर, क्लीनर की मौत और चालक घायल

हापुड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक कैंटर ने हाइवे किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर के क्लीनर की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

By Kesav Tyagi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 07 Nov 2024 11:21 AM (IST)
Hero Image
ट्रैक्टर से टकराकर धान के बोरों से भरा कैंटर पलट गया। फोटो- जागरण
केशव त्यागी, हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के एनएच- 334 स्थित गांव ददायरा के पास बृहस्पतिवार सुबह धान के बोरों से भरे कैंटर के चालक ने हाइवे किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान कैंटर हाईवे किनारे खाई में पलट गया। दुर्घटना में कैंटर के क्लीनर की मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

उधर, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं दी गई है। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरी का शेखर कैंटर चालक है। वहीं, उसके कैंटर पर नागपाल क्लीनर है। बृहस्पतिवार सुबह दोनों कैंटर में धान के बोरे लेकर हापुड़ से मेरठ जा रहे थे।

गांव ददायरा के पास बेकाबू हो गया कैंटर

थाना देहात क्षेत्र के एनएच- 334 स्थित गांव ददायरा के पास पहुंचने पर अचानक चालक का नियंत्रण कैंटर पर नहीं रहा। इस कारण कैंटर हाईवे किनारे खड़े ट्रैक्टर- ट्रॉली से टकरा गया। इसी बीच कैंटर पलट कर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में कैंटर के क्लीनर नागपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक शेखर गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने कैंटर व ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया 

दुर्घटना होती देख राहगीर व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है। मृतक में घायल के स्वजन को सूचित कर दिया गया है। कैंटर व ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ट्रक से टक्कर मारने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौपला पर एक युवक को टक्कर मंगलवार की सुबह एक अज्ञात ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सिंभावली थाना क्षेत्र के रझैड़ा गांव में रहने वाले जाहिद ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका भाई शेरजमा किसी कार्य से गढ़ गया था।

मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे वह पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। इसी बीच तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।