Hapur Accident: रेलिंग न होने से नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचा परिवार; क्रेन से निकाली Car
Hapur Car Accident सिस्टम की अनदेखी का खामियाजा मंगलवार को एक परिवार को झेलना पड़ जाता है। शुक्र रहा कि कार का एयर बैग खुल गया और रजवाहा अधिक गहरा नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
By Sanjeev VermaEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 24 Jan 2023 11:23 PM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। सिस्टम की अनदेखी का खामियाजा मंगलवार को एक परिवार को झेलना पड़ जाता है। शुक्र रहा कि कार का एयर बैग खुल गया और रजवाहा अधिक गहरा नहीं था। अन्यथा, बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, मंगलवार को हापुड़ से दादरी की तरफ जा रही एक कार धौलाना-एनटीपीसी मार्ग स्थित रजवाहा में गिर गई। हादसे में कार सवारों को मामूली चोट आई है। हादसे का कारण रजवाहा पुलिया संकरी होने और रेलिंग का न होना माना गया है।
जिला गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत दादरी के रहने वाले शहजाद मंगलवार दोपहर हापुड़ से बहन रुखसार, सना और भांजी मायरा को अपनी कार से दादरी लेकर लौट रहा था। जैसे ही उनकी कार धौलाना-एनटीपीसी मार्ग पर ग्राम दौलतपुर ढीकरी के रजवाहे के पास पहुंची। तभी एनटीपीसी की तरफ से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर रजवाहे गिर गई।दुर्घटना के बाद ट्रक सहित चालक मौके से फरार हो गया। दिन का समय होने से सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत ही कार सवार चारों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दुर्घटना में रुखसार और सना को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन को बुलाया गया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला जा सका।
कार चालक शहजाद ने बताया कि रजवाहे में गिरते कार का एयरबैग खुल गया था और रजवाहा भी अधिक गहरा नहीं था। जिस कारण उनकी जान बचाई है।थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह का कहना है कि हादसे में कार सवारों को मामूली चोट आई है। कार को क्रेन के जरिए बाहर निकाल लिया गया है। कार चालक की तरफ से किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है।
संकरी पुलिया और रेलिंग न होना बना हादसे का सबब
बेशक, ट्रक से बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। लेकिन, सिस्टम की अनदेखी भी कहीं न कहीं हादसे का कारण बनी है। धौलाना-एनटीपीसी मार्ग हापुड़ को प्रदेश के सबसे विकसित जिला गौतमबुद्धनगर से जोड़ता है। इस मार्ग की चौड़ाई सात मीटर है। दुर्घटनाग्रस्त स्थल पुलिया पर दोनों ओर रेलिंग लगी हुई नहीं है। पुलिया की चौड़ाई भी मात्र तीन मीटर ही है। अनेकों बार ग्रामीण अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।