हापुड़ में ढाबे की पार्किंग में खड़ी कार का शीश तोड़कर नगदी व जरूरी दस्तावेज चोरी
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित एक ढाबे की पार्किंग में खड़ी कार का चोरों ने शीशा तोड़कर 15 हजार रुपये एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। शातिर चोरों ने पीड़ित के एटीएम कार्ड से भी 48 हजार रुपये निकाल लिए।
By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Sun, 12 Dec 2021 11:01 AM (IST)
हापुड़ [केशव त्यागी]। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित एक ढाबे की पार्किंग में खड़ी कार का चोरों ने शीशा तोड़कर 15 हजार रुपये, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। शातिर चोरों ने पीड़ित के एटीएम कार्ड से भी 48 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दिल्ली के नरेला क्षेत्र के संजय कालोनी निवासी विपिन चार दिसंबर की शाम वह स्वजन के साथ कार में सवार होकर मुरादाबाद की ओर से अपने घर लौट रहा था। खाना-खाने के उद्देश्य से पीड़ित स्वजन के साथ थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित एक ढाबे पर रुक गया। कार को ढाबे की पार्किंग में खड़ा करने के बाद पीड़ित व स्वजन खाना-खाने के लिए भीतर चले गए। उसकी गैरमौजूदगी में चोरों ने कार का शीशा तोड़ दिया। चोरों ने कार में रखी 15 हजार रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए।
चोरों ने किसी तरह पीड़ित के एटीएम कार्ड का पासवर्ड पता कर लिया। इसके बाद एटीएम कार्ड के जरिए 48 हजार रुपये भी निकाल लिए। खाना खाकर पीड़ित व स्वजन कार के पास पहुंचे। शीशा टूटा देखकर पीड़ित के होश उड़ गए। इसके बाद पीड़ित स्वजन को लेकर दिल्ली रवाना हो गया। शनिवार को पीड़ित ने थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।