Delhi-Lucknow National Highway पर सफर महंगा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई टोल दरें, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी
Hapur News दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर यात्रा करने के लिए वाहन यात्रियों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी। शुक्रवार रात 12 बजे के बाद हापुड़ जिला में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा की टोल दरों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
By JagranEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Fri, 30 Sep 2022 11:45 AM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर यात्रा करने के लिए वाहन यात्रियों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी। शुक्रवार रात 12 बजे के बाद हापुड़ जिला में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा (Chhajarsi Toll Plaza) की टोल दरों (Toll Price) में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
दरअसल, जिला गाजियाबाद में स्थित चिपायना का ओवरब्रिज शुरू कर दिया गया है। इसके चलते टोल दरों में बढ़ोत्तरी की गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि मासिक पास में किसी तरह का इजाफा नहीं हुआ है। पहले की तरह टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे में आने वाले निजी वाहनों से 315 रुपये मासिक पास के रूप में लिए जाएंगे।
नई दरों के अनुसार, कार, जीप, वैन चालकों को 15 से 25 रुपये अतिरिक्त भरना पड़ेगा। एक तरफ का शुल्क 155 और 24 घंटे में वापसी पर दोनों तरफ का 235 रुपये देना होगा। वहीं बस और ट्रक चालकों को 45 से 70 रुपये अधिक देना होगा।
नई टोल दर-कार, वैन, जीप चार पहिया वाहन-
एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-155, 235, 5195लाइट कॉर्मिशयल मोटर वाहन जैसे मिनी बस-
एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-250, 375, 8390बस, ट्रक -एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-525, 790, 17575कॉर्मिशयल वाहन चार से छह पहिया-एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-825, 1240, 27565छह से अधिक पहिया वाहन-एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-1005, 1510, 33555छिजारसी टोल प्लाजा पिलखुवा के प्रबंधक शेषनाथ ने कहा कि गाजियाबाद का चिपयाना ओवरब्रिज चालू होने के चलते टोल दर में बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़ी दर आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Noida Metro New Route: नोएडा शहर के बीच एक और रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, लोगों को दिए दो विकल्पयह भी पढ़ें- Noida Metro: 48 हजार मुसाफिरों ने एक्वा मेट्रो में सफर कर बनाया नया रिकार्ड, लगातार बढ़ रही मुसाफिरों की संख्या
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।