Move to Jagran APP

हापुड़ में बच्ची की तार से गला घोटकर हत्या, खेलते समय हो गई थी गायब; घर के पास खंडहर में मिला शव

हापुड़ जिले के बहादुगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जठेड़ा रहमतपुर में बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। कार चालक की छह वर्षीय बेटी काव्या शाम को पांच बजे घर के बाहर खेलने के दौरान हो गायब हो गई थी। बच्ची के नहीं मिलने पर परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की थी। बच्ची का शव गांव में एक खंड़हर में पड़ा मिला है।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 31 Mar 2024 10:48 PM (IST)
Hero Image
घटनास्थल पर शव मिलने के बाद मौके पर पुलिस।
जागरण संवाददाता, हापुड़। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखैड़ा में छह साल की बच्ची की हत्या कर शव खंडहर में फेंक दिया गया। बच्ची शाम को घर के बाहर खेलते हुए संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी। बच्ची के नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की।

बच्ची का शव घर से 20 मीटर की दूरी पर एक खंडहर में पड़ा मिला। उसके गले से खून बह रहा था। पुलिस को आशंका है कि तार जैसी वस्तु से गला घोटकर उसकी हत्या की गई है। बच्ची की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है।

लापता हो गई थी बच्ची

पुलिस के अनुसार जखैड़ा में रहने वाले राजीव तोमर टैंकर पर चालक हैं। उनकी छह वर्षीय बेटी काव्या रविवार शाम करीब चार बजे घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच वह लापता हो गई। स्वजन ने बच्ची की काफी तलाश किया, लेकिन कहीं पर पता नहीं चल सका।

रात को मिला शव

रात में करीब नौ बजे स्वजन ने ग्रामीणों के साथ बच्ची की दोबारा से तलाश शुरू की। राजीव तोमर के घर से करीब बीस मीटर की दूरी पर स्थित एक खंडहर में बच्ची का शव पड़ा मिला। उसके पेट और गले पर गहरी चोट के निशान मिले।

शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बच्ची की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। सीओ आशुतोष शिवम, थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार और फोरेंसिक टीम ने विभिन्न बिंदुओं की जांच की। पुलिस के अनुसार बच्ची की गर्दन व पेट पर ऐसे निशान है, जैसे किसी तार से गले को घोटा-काटा गया हो।

स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल

राजीव तोमर के दो बच्चे बड़ा बेटा देव तोमर और छोटी बेटी काव्या थे। काव्या गांव के ही स्कूल में एलकेजी की छात्रा थी। राजीव तोमर रविवार को वह अपने कैंटर पर ही ड्यूटी पर गए हुए थे। बच्ची की मां सुलेखा घर के कामकाज में व्यस्त थीं। गांव में बच्ची की हत्या होने की घटना से गांव में मातम पसर गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि राजीव तोमर का परिवार मिलनसार है। दोनों बच्चे अक्सर गांव में ही अन्य बच्चों के साथ खेलते रहते थे। पुलिस को आशंका है कि हत्यारा परिचित हो सकता है।

बच्ची के गले और पेट पर गहरी चोट के निशान हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। स्वजन ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। पुलिस टीम जांच में जुटी है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। -सुरेश कुमार, एसएचओ-बहादुरगढ़।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।