UP Crime: कर्ज उतारने के लिए कलेक्शन एजेंट ने हड़पे 1.30 लाख रुपये, पुलिस को दी फर्जी लूट की सूचना
हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने अपना कर्ज चुकाने के लिए 1.30 लाख रुपये हड़पने के लिए फर्जी लूट की घटना का नाटक रचा। पुलिस ने जांच के बाद कलेक्शन एजेंट से रुपये बरामद कर लिए हैं और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
केशव त्यागी, हापुड़। कर्ज उतारने के लिए थाना सिंभावली स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने 1.30 लाख रुपये हड़पने के लिए फर्जी लूट की घटना होने का षड्यंत्र रच डाला। आरोपित ने पुलिस को सूचना दी कि गांव बनखंडा - रामपुरा मार्ग पर बदमाशों ने उससे लूट की है। छानबीन के दौरान पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर कलेक्शन एजेंट से रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पुलिस को दी थी झूठी लूट की सूचना
थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सिंभावली में भारत फाइनेंस कंपनी की ब्रांच है। ब्रांच में मेरठ के फलावदा क्षेत्र के गांव नागोरी के अशोक जायसवाल ब्रांच मैनेजर है।इसी ब्रांच में जिला बुलंदशहर के गांव औरंगाबाद का सौरभ राजपूत कलेक्शन एजेंट है। सोमवार को शाम छह बजे सौरभ राजपूत ने पुलिस को सूचना दी कि वह बाइक पर सवार होकर बाबूगढ़ क्षेत्र के कई गांव में रुपयों का कलेक्शन करने के लिए आया था।
कलेक्शन एजेंट के बैग में थे लगभग 1.30 लाख रुपये
शाम को वापस लौटते वक्त उसके बैग में कलेक्शन किए लगभग 1.30 लाख रुपये थे। गांव बनखंडा - रामपुर मार्ग पर पहुंचने के बाद उसने लघुशंका के लिए अपनी बाइक रोक दी। जैसे ही वह लघुशंका के लिए बाइक से उतरा वैसे ही पीछे से आए दो बदमाशों ने उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए।तीन लोगों से लिया था एक लाख का कर्ज
इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पूछताछ में कलेक्शन एजेंट बार-बार अपने बयान बदलने लगा। पुलिस को कलेक्शन एजेंट पर शक हुआ तो उससे सख्ती के साथ पूछताछ की गई। पूछताछ में कलेक्शन एजेंट ने बताया कि उसने तीन लोगों से करीब एक लाख रुपये का कर्ज लिया था। जिसे वह चुका नहीं पा रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।