Move to Jagran APP

Hapur Crime: 500 रुपये की उधारी नहीं लौटाई तो की जान से मारने की कोशिश, थाना जाते देख आरोपी ने फिर की फायरिंग

500 रुपये के लेन-देन को लेकर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगढ़ी के व्यक्ति पर शुक्रवार दोपहर एक आरोपित ने गोली चला दी। इस दौरान करीब तीन राउंड फायरिंग की गई। गनीमत रही कि शख्स बाल-बाल बच गया। फायरिंग के दौरान स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

By Kesav TyagiEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 07 Apr 2023 04:09 PM (IST)
Hero Image
500 रुपये के लेन-देन को लेकर मोहल्ला रामगढ़ी के व्यक्ति पर शुक्रवार दोपहर एक आरोपित ने गोली चला दी।
हापुड़, जागरण संवाददाता। 500 रुपये के लेन-देन को लेकर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगढ़ी के व्यक्ति पर शुक्रवार दोपहर एक आरोपित ने गोली चला दी। इस दौरान करीब तीन राउंड फायरिंग की गई। गनीमत रही कि शख्स बाल-बाल बच गया। फायरिंग के दौरान स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

लोगों को एकत्र होता देखकर आरोपित मौके से फरार  हो गया। पीड़ित युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपित के तीन साथियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला 

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में रामगढ़ के अमित ने बताया कि तीन माह पहले उसने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव चितौली के बंटी से 500 रुपये उधार लिए थे। किसी कारणवश पीड़ित उसके रुपये वापस नहीं कर पाया। शुक्रवार दोपहर बंटी ने कॉल कर पीड़ित को दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार में बुलाया, जहां वह अपने तीन साथियों के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान बंटी ने रुपयों का तगादा करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपित ने पिस्टल निकालकर पीड़ित पर गोली चला दी।

इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की गई। हाथ में छर्रे लगने से पीड़ित घायल हो गया। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित अपने घर पहुंचा। इसके बाद वह पत्नी के साथ शिकायत करने कोतवाली के लिए जा रहा था। इस दौरान पीछा करते हुए आरोपित भी वहां पहुंच गया।

रास्ते में आरोपित ने दोबारा पीड़ित पर गोली चला दी। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि आरोपित के तीन साथियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।